विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2016

फिर साथ होंगे अमिताभ और रामू, बनेगी 'सरकार-3'

फिर साथ होंगे अमिताभ और रामू, बनेगी 'सरकार-3'
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई: अमिताभ बच्चन और रामगोपाल वर्मा की जोड़ी फिर बनने वाली है। खबर है कि इस जोड़ी में फिल्म 'सरकार' का तीसरा भाग बनेगा। रामू के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'सरकार-3' में अमिताभ बच्चन अपने किरदार को आगे बढ़ाएंगे।

रामू और अमिताभ पहले 'सरकार' और उसका सीक्वेल 'सरकार-2' बना चुके हैं। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। शायद यही वजह है कि रामू ने इस फिल्म का तीसरा भाग बनाने का मन बनाया है और अमिताभ उनके साथ हैं।

फ्लॉप हुई थी दोनों की पिछली फिल्म 'डिपार्टमेंट'...
अमिताभ और रामू की पिछली फिल्म 'डिपार्टमेंट' बहुत बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, इसके बावजूद अमिताभ बच्चन को रामू की प्रतिभा पर बहुत भरोसा है, क्योंकि वो पहले भी कई बार कह चुके हैं कि कामयाबी और नाकामी सिक्के के दो पहलू हैं। रामू की प्रतिभा पर उन्हें कभी शक नहीं हुआ और जब भी मौका मिलेगा वो रामू के साथ काम करेंगे।

लगता है कि वो समय जल्द ही आने वाला है जब अनिताभ और रामगोपाल की जोड़ी एक बार फिर साथ होगी। देखना दिलचस्प होगा कि 'सरकार3' में अमिताभ के अलावा और कौन कौन सितारे होंगे क्योंकि 'सरकार2' में उनके पुत्र की भूमिका निभाने वाले अभिषेक बच्चन के किरदार की हत्या हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, रामगोपाल वर्मा, फिल्म, सरकार3, Amitabh Bachchan, Ramgopal Varma, Film, Sarkar3
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com