इलियाना डिक्रूज (फाइल फोटो)
बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज इन दिनों विश्वप्रसिद्ध एक्शन हीरो जैकी चेन के साथ एक फिल्म कर रही हैं। इस फिल्म का नाम है 'कुंग फू योगा', जिसका निर्देशन कर रहे हैं स्टेनले टोंग। इलियाना के अलावा सोनू सूद भी इस फिल्म में हैं, जो खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इलियाना दुबई पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में इलियाना का काफ़ी महवपूर्ण किरदार है, जो पूरी फिल्म में मौजूद रहेगा और वे इस फिल्म में काफ़ी एक्शन भी करती नज़र आएंगी।
इलियाना से पहले बॉलीवुड से मल्लिका शेरावत भी जैकी चेन के साथ फिल्म 'मिथ' में काम कर चुकी हैं, मगर मल्लिका की भूमिका बहुत ही छोटी थी। इतनी छोटी की किसी को याद भी नहीं कि मल्लिका ने 'मिथ' में कोई काम किया था।
तो क्या इलियाना के साथ भी वैसा ही होगा, जैसा कि मल्लिका के साथ हुआ था? सूत्र बताते हैं कि इलियाना को 'कुंग फू योगा' में काफ़ी दमदार किरदार मिला है और वो जैकी चेन की तरह पूरी फ़िल्म में होंगी।
फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इलियाना दुबई पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में इलियाना का काफ़ी महवपूर्ण किरदार है, जो पूरी फिल्म में मौजूद रहेगा और वे इस फिल्म में काफ़ी एक्शन भी करती नज़र आएंगी।
इलियाना से पहले बॉलीवुड से मल्लिका शेरावत भी जैकी चेन के साथ फिल्म 'मिथ' में काम कर चुकी हैं, मगर मल्लिका की भूमिका बहुत ही छोटी थी। इतनी छोटी की किसी को याद भी नहीं कि मल्लिका ने 'मिथ' में कोई काम किया था।
तो क्या इलियाना के साथ भी वैसा ही होगा, जैसा कि मल्लिका के साथ हुआ था? सूत्र बताते हैं कि इलियाना को 'कुंग फू योगा' में काफ़ी दमदार किरदार मिला है और वो जैकी चेन की तरह पूरी फ़िल्म में होंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इलियाना डिक्रूज, जैकी चेन, कुंग फू योगा, बॉलीवुड, Ileana D'cruz, Mallika Sherawat, Jackie Chan, Kung Fu Yoga, Bollywood