
प्रभास की बाहुबली इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'साहो' हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज होगी
प्रभास मई में शुरू करेंगे 'साहो' की शूटिंग
यह फिल्म एक हाई-टेक एक्शन ड्रामा होगी
निर्देशक सुजीत ने फिल्म का पहला पोस्टर ट्विटर पर भी शेयर किया है.
#Prabhas #Saaho #5daysforsaahoteaser pic.twitter.com/f8yiDSjbKx
— sujeeth (@sujeethsign) April 23, 2017
फिल्म के निर्माता इसके एक्शन दृश्यों पर काफी खर्च करने वाले हैं और इसके लिए उन्होंने पहले ही हॉलीवुड के स्टंटमैन कैनी बेट्स को साइन कर लिया है. बेट्स 'डाई हार्ड' और 'ट्रांसफॉर्मर्स' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. सुजीत ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, "जिस स्केल पर यह फिल्म तैयार हो रही है उसके लिए एक्शन दृश्यों पर काफी पैसा खर्च करना होगा. हम कुछ नया ट्राई कर रहे हैं जिसे फिलहाल मैं सरप्राइज ही रखना चाहूंगा."
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग अबू धाबी और यूरोप में होगी. सुजीत ने कहा, "केनी एक्शन दृश्यों को सुपरवाइज करेंगे. हमने अबू धाबी और यूरोप के कुछ लोकेशंस भी फाइनलाइज कर लिए हैं. हम मई के अंत तक शूटिंग शुरू करेंगे." फिल्म में शंकर महादेवन, एहसान नूरानी और लॉय मेंडोसा का म्यूजिक होगा, वहीं साबू सिरिल फिल्म का प्रोडक्शन डिजाइन संभालेंगे. सुजीत ने कहा, "हम चाहते थे कि फिल्म के संगीत का राष्ट्रीय स्तर का हो. हमने शंकर-एहसान-लॉय को चुना क्योंकि उन्हें दक्षिण भारतीय संगीत की भी परख है. उन्होंने साउथ में भी काफी काम किया है."
इस बीच, 'बाहुबली 2' में प्रभास महेंद्र बाहुबली और अमरेंद्र बाहुबली की दोहरी भूमिका में नजर आएंगे. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म देशभर के करीब 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं