विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2016

'ऐ दिल है मुश्किल' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर की 13 करोड़ की कमाई

'ऐ दिल है मुश्किल' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर की 13 करोड़ की कमाई
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के एक सीन में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा.
मुंबई: फिल्मकार करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' ने रिलीज होने के पहले दिन 13 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर इसमें पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के होने के कारण यह फिल्म विवादों में रही थी.

फिल्म में फवाद के साथ-साथ ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म भारत के लगभग 3000 सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रिलीज़ के पहले दिन इसने 13.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.

फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह ने एक बयान में कहा, "हम इस तरह की प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं. करण जौहर को 'ऐ दिल है मुश्किल' की बड़ी शुरुआत के लिए बधाई. यह एक रोमांटिक फिल्म है. दर्शकों से फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है."

धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता ने कहा, "ऐ दिल है मुश्किल' के लिए लोगों का प्यार देखकर उत्साहित हूं." उन्होंने कहा कि यह दिवाली की सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक फिल्म है और यह सही समय पर रिलीज हुई है. यह करण की अब तक रिलीज फिल्मों में पहले दिन सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म है.

व्यापार विशेषज्ञ कोमल नाहटा ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' बोल्ड और खूबसूरत फिल्म है. यह बॉक्स ऑफिस की विजेता है. फिल्म ने अपने पहले दिन 13.30 करोड़ रुपये की कमाई की.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऐ दिल है मुश्किल, ऐ दिल... की कमाई, करण जौहर, रणबीर कपूर, फवाद खान, ऐश्वर्या राय, अनुष्का शर्मा, Ae Dil Ha Mushkil, बॉक्स ऑफिस, Box Office, Ae Dil Hai Mushkil Earning, Karan Johar, Ranbir Kapoor, Fawad Khan, Aishwarya Rai, Anushka Sharma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com