लंदन:
ब्रिटिश अभिनेत्री थैंडी न्यूटन ने स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए अपने दो वर्षीय बेटे बूकर को स्तनपान कराते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की है। अभिनेत्री की दो बेटियां रिप्ले (16) और निको (11) भी हैं।
वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, थैंडी हाल ही में सफोक में अपने बेटे के साथ 'लैटिट्यूड फेस्टिवल' का लुत्फ उठा रही थीं।
अभिनेत्री ने लिखा, "संपूर्ण खुशी, लैटिट्यूड फेस्ट। मेरा शरीर इसलिए ही बना है। बाकी सब मेरी मर्जी है।"
फैन्स ने की सराहना
न्यूटन ने तस्वीर के साथ हैशटेग में लिखा, 'फ्रीडम'। वह तस्वीर में अपने बेटे को स्तनपान कराते समय मुस्कुराती दिखाई दे रही हैं। अभिनेत्री के प्रशंसकों ने 'स्तनपान को सामान्य बनाने' के लिए उनकी प्रशंसा की है।
एक प्रशंसक ने लिखा, "हां, सही है ममा। स्तनपान को सामान्य बनाने के लिए आपका धन्यवाद।"
एक अन्य ने लिखा, "यहां इतना प्यार है। तस्वीर साझा करने और बच्चे को स्तनपान कराने को सामान्य बात बनाने के लिए आपका धन्यवाद।"
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, थैंडी हाल ही में सफोक में अपने बेटे के साथ 'लैटिट्यूड फेस्टिवल' का लुत्फ उठा रही थीं।
अभिनेत्री ने लिखा, "संपूर्ण खुशी, लैटिट्यूड फेस्ट। मेरा शरीर इसलिए ही बना है। बाकी सब मेरी मर्जी है।"
फैन्स ने की सराहना
न्यूटन ने तस्वीर के साथ हैशटेग में लिखा, 'फ्रीडम'। वह तस्वीर में अपने बेटे को स्तनपान कराते समय मुस्कुराती दिखाई दे रही हैं। अभिनेत्री के प्रशंसकों ने 'स्तनपान को सामान्य बनाने' के लिए उनकी प्रशंसा की है।
एक प्रशंसक ने लिखा, "हां, सही है ममा। स्तनपान को सामान्य बनाने के लिए आपका धन्यवाद।"
एक अन्य ने लिखा, "यहां इतना प्यार है। तस्वीर साझा करने और बच्चे को स्तनपान कराने को सामान्य बात बनाने के लिए आपका धन्यवाद।"
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
थैंडी न्यूटन, स्तनपान, लैटिट्यूड फेस्टिवल, Breast Feeding, Thandie Newton, Latitude Festival, Britain, Hollywood, Actress Thandie Newton