
मुंबई:
टेलीविजन अभिनेत्री सारा खान की कार सड़क के एक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओशीवाड़ा में यह दुर्घटना तब हुई, जब सारा शनिवार तड़के तीन बजे के आस-पास अपने चार दोस्तों के साथ जन्मदिन की एक दावत से लौट रहीं थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सारा के चार दोस्तों में से एक कार चला रहा था। कथित तौर पर जब वे ओशिवाड़ा के मेगा-मॉल के पास पहुंचे, तो कार नियंत्रण से बाहर हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार में सवार सारा और अन्य लोगों को मामूली खरोंचें आईं।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कार चालक और कार में सवार अन्य लोग नशे में थे या नहीं। 24-वर्षीय सारा खान 'बिदाई', 'राम मिलाई जोड़ी' और 'जुनून' जैसे धारावाहिकों में अपने किरदारों के लिए जानी जाती हैं। सारा 2010 में रिएलिटी कार्यक्रम 'बिगबॉस' के सीजन चार में भी नजर आईं थीं।
(चित्र परिचय : सारा खान की फाइल फोटो)
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओशीवाड़ा में यह दुर्घटना तब हुई, जब सारा शनिवार तड़के तीन बजे के आस-पास अपने चार दोस्तों के साथ जन्मदिन की एक दावत से लौट रहीं थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सारा के चार दोस्तों में से एक कार चला रहा था। कथित तौर पर जब वे ओशिवाड़ा के मेगा-मॉल के पास पहुंचे, तो कार नियंत्रण से बाहर हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार में सवार सारा और अन्य लोगों को मामूली खरोंचें आईं।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कार चालक और कार में सवार अन्य लोग नशे में थे या नहीं। 24-वर्षीय सारा खान 'बिदाई', 'राम मिलाई जोड़ी' और 'जुनून' जैसे धारावाहिकों में अपने किरदारों के लिए जानी जाती हैं। सारा 2010 में रिएलिटी कार्यक्रम 'बिगबॉस' के सीजन चार में भी नजर आईं थीं।
(चित्र परिचय : सारा खान की फाइल फोटो)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अभिनेत्री सारा खान, सारा खान कार हादसा, राम मिलाई जोड़ी, धारावाहिक बिदाई, Actress Sara Khan, Sara Khan Car Accident, Bidaai