फाइल फोटो
मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने पूजा भट्ट की नई फिल्म 'कैबरे' की शूटिंग शुरू कर दी है। ऋचा ने प्रशंसकों को यह जानकारी अपने सोशल नेटवर्किंग अकाउंट पर दी। यही नहीं, फिल्म का 'मुहूर्त शॉट' भी साझा किया।
ऋचा ने इस शॉट के कैप्शन में लिखा, "फिल्म 'कैबरे' की आउटडोर शूटिंग।"
फिल्म के नाम 'कैबरे' से पता चलता है कि फिल्म नृत्य पर आधारित है। ऋचा इसके लिए अर्से से नृत्य सीख एवं उसका अभ्यास कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है।
ऐसी अटकलें हैं कि यह 'कैबरे क्वीन' हेलन की जिंदगी से प्रेरित है, लेकिन फिलहाल पूजा और ऋचा में से किसी ने भी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
'कैबरे' का निर्देशन कौस्तव नारायण नियोगी कर रहे हैं। इसे फिशआई नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड बना रही है।
ऋचा ने इस शॉट के कैप्शन में लिखा, "फिल्म 'कैबरे' की आउटडोर शूटिंग।"
फिल्म के नाम 'कैबरे' से पता चलता है कि फिल्म नृत्य पर आधारित है। ऋचा इसके लिए अर्से से नृत्य सीख एवं उसका अभ्यास कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है।
ऐसी अटकलें हैं कि यह 'कैबरे क्वीन' हेलन की जिंदगी से प्रेरित है, लेकिन फिलहाल पूजा और ऋचा में से किसी ने भी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
'कैबरे' का निर्देशन कौस्तव नारायण नियोगी कर रहे हैं। इसे फिशआई नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड बना रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं