विज्ञापन
This Article is From May 10, 2015

अपने बच्चों के साथ रैंप पर उतरीं अभिनेत्रियां

अपने बच्चों के साथ रैंप पर उतरीं अभिनेत्रियां
मुंबई: मंदिरा बेदी, तारा शर्मा और अदिति गोवित्रिकर, ने अपने बच्चों के साथ मुंबई में रैंप पर कैटवॉक किया। अपने बच्चों के अलावा ये अभिनेत्रियां बेसहारा बच्चों के साथ भी रैंप पर चलीं और इनका दिल बहलाया।

इस शो का आयोजन चैरिटी के लिए किया गया था। इस फैशन शो में बच्चों के लिए खास तौर से कपड़े तैयार किए गए थे, जिसे समर कलेक्शन के नाम से लॉन्च भी किया गया।

इन अभिनेत्रियों के साथ गरीब बच्चे भी रैंप पर चले और उन्हें भी सेलिब्रिटीज के बच्चों की तरह सजाया गया। इस मौके पर ये बच्चे बेहद खुश और उत्साहित थे। अभिनेत्रियों ने कहा कि बच्चों के साथ रैंप पर चलकर उन्हें काफी अच्छा लगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फैशन शो, कैटवॉक, रैंप पर एक्ट्रेस, मंदिरा बेदी, तारा शर्मा, अदिति गोवित्रिकर, Fashion Show, Mandira Bedi, Actress On Ramp, Tara Sharma, Aditi Govitrikar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com