निया शर्मा हाल ही में एशिया की 50 सबसे सेक्सी महिलाओं में शुमार हुई हैं
नई दिल्ली:
हाल ही में एशिया की 50 सबसे ज्यादा सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहीं टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपने एक वीडियों को लेकर चर्चा में हैं. दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को लोगों ने खूब देखा है. इस वीडियो में निया के बोल्ड अंदाज पर लोगों ने काफी भद्दे कमेंट किए हैं. लेकिन निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर हुए इस 'स्लट शेमिंग' का एक दमदार पोस्ट से जवाब दिया है. निया ने दो दिन पहले अपने एक फोटोशूट का एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह एक स्टूल पर बैठकर म्यूजिक पर झूमती दिख रही थीं. इस वीडियो पर लोगों ने उनके लिए 'बेशर्म', 'घटिया' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है. लेकिन निया ने इस वीडियो के बाद मंगलवार को अपना एक और वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि उन्हें लोगों के ऐसे घटिया कमेंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता.
इस वीडियो में जब लोगों ने कमेंट कर निया को काफी अपशब्द कहे तो निया ने इसके जवाब में दूसरा ही एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए निया ने लिखा, 'ओह, फोटोशूट के दौरान के कुछ और पल. किसी लड़की के चरित्र का हनन करने के लिए दोबारा से तैयार हैं? करिए, मैं ऐसे 5 और वीडियो पोस्ट करने वाली हूं. क्योंकि मैंने ऐसे ही यह फोटोशूट किया है और बिलकुल ऐसे ही मैं इससे जुड़े फोटो पोस्ट करने वाली हूं.' निया ने आगे लिखा, ' मैं उन सब की तारीफ करती हूं जिन्होंने अपने बेहद मूल्यहीन जीवन से समय निकालकर मेरे पिछले वीडियो पर लंबे भद्दे कमेंट किए हैं. मैं आप सब के लिए फिर से एक काम ले आई हूं.'
लेकिन जहां निया को उनके इस वीडियो के लिए भद्दे कमेंट मिले हैं, वहीं दूसरी तरफ कई लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं. ऐसे में कई लोगों ने निया के इस वीडियो पर लिखा, 'तुम्हे जो करना है वह करो, यह तुम्हारी जिंदगी है.' वहीं एक यूजर ने लिखा, ' उनका पेज, उनका वीडियो, उनकी मर्जी.'
दो दिन पहले पोस्ट किए अपने वीडियो में निया सिल्वर ड्रेस में हॉट मूव्स करती नजर आ रही हैं. दरअसल निया जल्द ही टोनी कक्कड़ के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं और यह वीडियो उसी के फोटोशूट के दौरान का है. निया ने अपने वीडियो से जुड़ी एक तस्वीर भी पोस्ट की है. तस्वीर में निया और टोनी साथ में नजर आ रहे हैं. निया शर्मा टीवी सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' में मानवी का किरदार निभा चुकी हैं. इसके अलावा वह सीरियल 'जमाई राजा' में रोशनी की भूमिका निभा चुकी हैं.
इस वीडियो में जब लोगों ने कमेंट कर निया को काफी अपशब्द कहे तो निया ने इसके जवाब में दूसरा ही एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए निया ने लिखा, 'ओह, फोटोशूट के दौरान के कुछ और पल. किसी लड़की के चरित्र का हनन करने के लिए दोबारा से तैयार हैं? करिए, मैं ऐसे 5 और वीडियो पोस्ट करने वाली हूं. क्योंकि मैंने ऐसे ही यह फोटोशूट किया है और बिलकुल ऐसे ही मैं इससे जुड़े फोटो पोस्ट करने वाली हूं.' निया ने आगे लिखा, ' मैं उन सब की तारीफ करती हूं जिन्होंने अपने बेहद मूल्यहीन जीवन से समय निकालकर मेरे पिछले वीडियो पर लंबे भद्दे कमेंट किए हैं. मैं आप सब के लिए फिर से एक काम ले आई हूं.'
लेकिन जहां निया को उनके इस वीडियो के लिए भद्दे कमेंट मिले हैं, वहीं दूसरी तरफ कई लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं. ऐसे में कई लोगों ने निया के इस वीडियो पर लिखा, 'तुम्हे जो करना है वह करो, यह तुम्हारी जिंदगी है.' वहीं एक यूजर ने लिखा, ' उनका पेज, उनका वीडियो, उनकी मर्जी.'
दो दिन पहले पोस्ट किए अपने वीडियो में निया सिल्वर ड्रेस में हॉट मूव्स करती नजर आ रही हैं. दरअसल निया जल्द ही टोनी कक्कड़ के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं और यह वीडियो उसी के फोटोशूट के दौरान का है. निया ने अपने वीडियो से जुड़ी एक तस्वीर भी पोस्ट की है. तस्वीर में निया और टोनी साथ में नजर आ रहे हैं. निया शर्मा टीवी सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' में मानवी का किरदार निभा चुकी हैं. इसके अलावा वह सीरियल 'जमाई राजा' में रोशनी की भूमिका निभा चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Nia Sharma Slut Shamed, Nia Sharma Instagram, Nia Sharma, TV Actress Nia Sharma, निया शर्मा, निया शर्मा इंस्टाग्राम, निश शर्मा वीडियो