विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2016

एक्ट्रेस नरगिस फाखरी हुईं ठगी की शिकार, क्रेडिट कार्ड से छह लाख रुपये उड़ाए

एक्ट्रेस नरगिस फाखरी हुईं ठगी की शिकार, क्रेडिट कार्ड से छह लाख रुपये उड़ाए
नरगिस फाखरी (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने आरोप लगाया है कि अमेरिका में उनके क्रेडिट कार्ड का फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर करीब छह लाख रुपये का चूना लगाया गया है. अभिनेत्री ने इस बारे में सोमवार को देर रात जुहू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई.

जुहू थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका में अभिनेत्री के क्रेडिट कार्ड से करीब 14 ट्रांजैक्शन के जरिए छह लाख रुपये से ज्यादा का चूना लगाया गया. जिस समय यह घटना हुई उस समय फखरी मुंबई में थीं.

अधिकारी ने बताया कि कार्ड का इस्तेमाल धन निकालने में किया गया न कि खरीदारी जैसे दूसरे कामों में. उन्होंने कहा कि फर्जी ट्रांजैक्शन को लेकर संबंधित बैंक के ब्यौरे की प्रतीक्षा है. उन्होंने कहा कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि चार घंटे से ज्यादा समय तक ट्रांजैक्शन जारी रहने के बावजूद बैंक ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बालीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी, नरगिस फखरी, ठगी, मुंबई, अमेरिका, क्रेडिट कार्ड, 6 लाख की ठगी, मुंबई पुलिस, Bollywood, Nargis Fakhri, Fraud, Mumbai, America, Credit Card, Mumbai Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com