विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2015

तरह-तरह के किरदार करना चाहती हैं फिल्म 'हेट स्टोरी-3' की एक्ट्रेस डेजी शाह

तरह-तरह के किरदार करना चाहती हैं फिल्म 'हेट स्टोरी-3' की एक्ट्रेस डेजी शाह
डेजी शाह (फाइल फोटो)
मुंबई: नृत्य निर्देशक-अभिनेत्री डेजी शाह ने कहा है कि वह उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश कर रही हैं और अपने करियर में अलग-अलग किरदार निभाना चाहती हैं। डेजी ने कहा कि अभिनेत्री के रूप में, मैं खुद को पारंगत करना चाहती हूं। मैं फिल्म 'जय हो' के बाद खुद पर ध्यान दे रही हूं।

'हेट स्टोरी 3' में एक मजबूत कारोबारी महिला का किरदार
फिल्म 'हेट स्टोरी 3' में डेजी एक मजबूत कारोबारी महिला का किरदार निभा रही हैं। डेजी ने बताया कि यह किरदार खुद को मानसिक रूप से तैयार करने के लिए चुनौतीपूर्ण था। फिल्म में अभिनेत्री के साथ जरीन खान, करण सिंह ग्रोवर और शरमन जोशी जैसे सितारे हैं। डेजी ने बताया कि फिल्म में जरीन के साथ लड़ाई की कोई गुंजाइश नहीं थी।

'हेट स्टोरी' का तीसरा सीक्वल है 'हेट स्टोरी 3
डेजी ने कहा, "मुझे पता था कि आप इस तरह की गपशप कर सकते हैं, लेकिन फिल्म में हतारा एक-दूसरे से सामना नहीं होता है।" फिल्म 'हेट स्टोरी 3' विशाल पंड्या द्वारा निर्देशित 'हेट स्टोरी' का तीसरा सीक्वल है। यह फिल्म चार दिसंबर को प्रदर्शित होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्म, हेट स्टोरी-3, एक्ट्रेस, डेजी शाह, Film, Hate Story 3, Actress, Daisy Shah
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com