विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2013

पीछा करने वाले ने बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन पर घर में किया हमला

पीछा करने वाले ने बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन पर घर में किया हमला
मुंबई:

मुंबई में एक पीछा करने वाले व्यक्ति ने बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन के घर में घुस कर हमला किया।

एक वेबसाइट 123तेलुगु डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक 27 वर्षीय इस अभिनेत्री ने जैसे ही अपने घर का दरवाजा खोला, वैसे ही एक आदमी ने श्रुति का गला पकड़ लिया और घर के भीतर घुसने का प्रयास किया। श्रुति ने ऐसे मौके पर बहादुरी का परिचय दिया और दरवाजा हमलावर के हाथ पर दे मारा। इसके बाद वह हमलावर वहां से भाग गया।

श्रुति के प्रवक्ता ने एनडीटीवी से कहा कि वह अभी इस मामले में केस दर्ज करने के बारे में तय नहीं कर पाई है, लेकिन काफी घबरा गई है।

श्रुति ने हिन्दी फिल्मों के अलावा तमाम तमिल फिल्मों में भी काम किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रुति हासन, मुंबई में हमला, श्रुति हासन पर हमला, Shruti Haasan, Attack In Mumbai, Shruti Haasan Attacked