विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2015

परदे पर सरबजीत का किरदार निभाते दिखेंगे रणदीप हुडा, ऐश्‍वर्या बनेंगी बहन

परदे पर सरबजीत का किरदार निभाते दिखेंगे रणदीप हुडा, ऐश्‍वर्या बनेंगी बहन
रणदीप हुडा का फाइल फोटो...
मुंबई: ख़बर है की रणदीप हुडा को सरबजीत की भूमिका के लिए साइन कर लिया गया है। दरअसल, पाकिस्तान की जेल में क़ैद एक भारतीय सरबजीत की ज़िन्दगी पर फ़िल्म बनाई जा रही है, जिसमें रणदीप हुडा सरबजीत की भूमिका निभाएंगे।

इस किरदार के लिए निर्देशक ओमंग कुमार ने फरहान अख़्तर, रणदीप हुडा और फ़वाद आलम के बारे में सोचा था और आखिरकार ओमंग को रणदीप की शक्ल में उनका मनपसंद अभिनेता मिल गया जो सरबजीत के किरदार को सूट करेगा।

इससे पहले ऐश्वर्या राय भी इस फ़िल्म से जुड़ चुकी हैं और ऐश्वर्या सरबजीत की बहन दलबीर कौर की भूमिका निभा रही हैं जो लगातार अपने भाई को बेगुनाह साबित करने की जद्दोजहद करती रही हैं। अपने भाई को पाकिस्तान की जेल से छुड़ाकर भारत लाने की हर मुमकिन कोशिश दलबीर ने की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Randeep Hooda, Actor Randeep Hooda, Sarabjeet Singh, Dalbir Kaur, Sarabjeet Biopic, Aishwarya Rai, Director Omung Kumar, रणदीप हुडा, अभिनेता रणदीप हुडा, सरबजीत सिंह, दलबीर कौर, ऐश्‍वर्या राय, निर्देशक ओमंग कुमार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com