अभिनेता-निर्माता जॉन अब्राहम अपनी प्रेमिका प्रिया रूंचाल के साथ एक बेहद निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए।
यह भी पढ़ें
हीरोइनों से कम नहीं हैं बॉलीवुड के इन 5 एक्टर की पत्नियां, मगर लाइमलाइट से दूर जीती हैं ऐसी लाइफ
Ek Villain Returns Box Office Collection Day 7: कछुए की चाल चल रही है एक विलेन की कमाई, सांतवे दिन बस इतना हुआ कलेक्शन
Ek Villain Returns Box Office Collection Day 6: 'एक विलेन रिटर्न्स' छठे दिन रही फुस्स, बस इतना किया कलेक्शन
41 वर्षीय ‘धूम’ स्टार ने अपने ट्वीट के जरिये इस खबर की पुष्टि करते हुए लिखा, आपको और आपके चाहने वालों के लिए वर्ष 2014 खुशियों से भरा हो। ईश्वर करे ये साल आपके लिए प्यार, अच्छे भविष्य और खुशी लेकर आए। जॉन और प्रिया का आपको ढेर सारा प्यार..। अमेरिका में प्रिया के साथ छुट्टियां बिता रहे जॉन के बारे में कहा गया था कि अपने परिवारवालों और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में जॉन प्रिया के साथ विवाह के बंधन में बंध गए।
इन्वेस्टमेंट बैंकर प्रिया से जॉन की मुलाकात मुंबई में दिसंबर 2010 में हुई थी। इससे पहले वे अभिनेत्री बिपाशा बसु के साथ नौ साल लंबे संबंध में रह चुके थे।
अभिनेता ने हमेशा से ही प्रिया के साथ अपने संबंधों को गुप्त रखा और मीडिया में उनके बारे में बेहद कम बात की।
अभिनेत्री-गायिका सोफी चौधरी ने भी ट्विटर पर इस नई जोड़ी को बधाई देते हुए लिखा, जॉन अब्राहम आपको बहुत बधाई.. जॉन और प्रिया आपको दुनिया भर की खुशियां मिलें..। आपको बहुत प्यार.. ईश्वर आपका सदा भला करे। बालाजी के सीईओ तनुज गर्ग ने भी जॉन और प्रिया को बधाई देते हुए लिखा, जॉन अब्राहम आपको बधाई..।