यह ख़बर 02 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

हास्य अभिनेता और चरित्र कलाकार देवेन वर्मा नहीं रहे

एक फिल्म में देवेन वर्मा

पुणे:

हिन्दी सिनेमा में चरित्र अभिनेता के तौर पर अपनी खास जगह बनाने वाले देवेन वर्मा नहीं रहे। उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन और निर्माण भी किया। मंगलवार को 77 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

उनके परिवार में पत्नी रूपा गांगुली हैं, जो दिवंगत दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार की सबसे छोटी बेटी हैं।

वर्मा ने पुणे स्थित अपने घर में मंगलवार तड़के दो बजे अंतिम सांस ली। वर्मा का पालन-पोषण पुणे में ही हुआ और उन्होंने यहां से राजनीति विज्ञान तथा समाजशास्त्र में स्नातक किया। इसके बाद उन्होंने फिल्म जगत में कदम रखा।

उन्होंने कई फिल्मों में अपनी प्रभावपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें 'अंगूर', 'चोरी मेरा काम', 'अंदाज अपना अपना', 'बेमिसाल', 'जुदाई', 'दिल तो पागल है' तथा 'कोरा कागज' जैसी फिल्में शामिल हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वर्मा का अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर यरवदा श्मशाम घाट में होगा।