बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई:
देवेन वर्मा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'बेशरम' के 39 वर्ष पूरे होने पर इस फिल्म के मुख्य अभिनेता अमिताभ बच्चन ने देवेन को यह कहते हुए श्रद्धांजलि दी कि उनकी हंसी और सकारात्मकता का हर किसी पर असर होता था। वर्ष 1978 में आई इस फिल्म में वर्मा ने भी अभिनय किया था। इस अभिनेता-निर्देशक को 'अंगूर' और 'चोरी मेरा काम' में उनकी विशेष भूमिका के लिए जाना जाता है।
वर्मा के बारे में बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है, 'देवेन वर्मा एक जबरदस्त साथी, एक शानदार व्यक्तित्व थे। उनके मिलने का तरीका हमेशा हमें याद रहेगा। उनके जीवन में दुख का एक भी क्षण देखने को नहीं मिला और वह हमेशा खुशमिजाज थे।' बच्चन ने यह बात भी साझा की कि 'अंगूर' फिल्म के अभिनेता वर्मा, दिवंगत फिल्म निर्माता ऋषिकेश मुखर्जी और यश चोपड़ा के पसंदीदा कलाकार थे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
वर्मा के बारे में बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है, 'देवेन वर्मा एक जबरदस्त साथी, एक शानदार व्यक्तित्व थे। उनके मिलने का तरीका हमेशा हमें याद रहेगा। उनके जीवन में दुख का एक भी क्षण देखने को नहीं मिला और वह हमेशा खुशमिजाज थे।' बच्चन ने यह बात भी साझा की कि 'अंगूर' फिल्म के अभिनेता वर्मा, दिवंगत फिल्म निर्माता ऋषिकेश मुखर्जी और यश चोपड़ा के पसंदीदा कलाकार थे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं