विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2015

जब स्‍कूल के बच्‍चों के साथ अभिषेक बच्‍चन खेलने लगे बास्‍केट बॉल

इन दिनों अभिनय के साथ-साथ अभिषेक बच्चन खेलने कूदने का कोई मौका नहीं छोड़ते। जैसे ही मौका मिलता है उतर जाते हैं मैदान में। हाल ही में अभिषेक मुम्बई के एक स्कूल में बच्चों के साथ बास्केट बॉल खेलने पहुंच गए।

हुआ कुछ यूं कि एक स्कूल में अभिषेक अपनी नई फ़िल्म 'ऑल इज वेल' की शूटिंग कर रहे थे और उसी स्कूल के छात्र दूसरी ओर बास्केट बॉल खेल रहे थे। जैसे ही अभिषेक की नज़र पड़ी वो भी पहुंच गए दो-दो हाथ करने।

बचपन में अभिषेक बास्केट बॉल खेल चुके हैं, ऐसे में ये मौका उनके लिए बचपन की यादों की सैर कराने वाला था। और छात्रों के लिए भी ख़ुशी के पल क्योंकि छात्रों ने न सिर्फ अपने सितारे के साथ बास्केट बॉल खेला बल्कि उन्हें फ़ोटो खिंचाने का मौका भी मिल गया।

अभिषेक बच्चन का बास्केट बॉल प्रेम हम पहले भी देख चुके हैं जब वो बास्केट बॉल के स्टार और अपने पसंदीदा खिलाड़ी लॉस एंजेल्स लेकर्स से मिले थे। अभिषेक को पिछले महीने मैडिसन स्क्वायर में हुए एनबीए ऑल स्टार सेलिब्रिटी गेम का गुडविल एम्बेसडर भी बनाया जा चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अभिषेक बच्चन, बास्केट बॉल, ऑल इज वेल, बॉलीवुड, Abhishek Bachchan, Basket Ball, All Is Well, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com