
सोनू निगम ने अपने 'अजान' वाले ट्वीट के बाद उठे विवाद में अपना सिर मुंडवा लिया था.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अभिजीत ने की ट्विटर पर महिलाओं के लिए भद्दी टिपप्पणियां, अकाउंट सस्पेंड
अभिजीत के समर्थन में सोनू निगम ने अपना ट्विटर अकाउंट किया डिलीट
सोनू बोले, अगर अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड किया तो शेहला का क्यों नहीं?
सोनू निगम ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा, 'क्या वाकई उन्होंने अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया? क्यों? ऐसी हालत में इससे भी बदतर गाली-गलौच, धमकियों और कट्टरवाद के लिए 90 फीसदी ट्विटर अकाउंट बंद होने चाहिए.'
Really? They suspended his account? Why? 90% of Twitter accounts then should be suspended too for worse fanaticism, Foul language & Threats! https://t.co/JwopfD44jl
— Sonu Nigam (@sonunigam) May 23, 2017
इसके बाद सोनू निगम ने एक दो नहीं बल्िक कई ट्वीट्स की लाइन लगा दी और अभिजीत भट्टाचार्य के समर्थन में उतर गए. सोनू निगम ने अपने ट्वीट्स में कहा कि अभिजीत दा की भाषा गलत हो सकती है लेकिन क्या शेहला का बीजेपी का सेक्स रैकेट से जोड़ना उसके समर्थकों को उकसाने के लिए काफी नहीं था? सोनू ने अगले ट्वीट में लिखा, 'अगर उनका अकाउंट डिलीट हो सकता है तो उनका (शेहला का) क्यों नहीं? और उन सब बेवकूफों का क्यों नहीं जो हर मौके पर मां और बहनों को गालियां देते हैं.' सोनू निगम ने लिखा, ' एक महिला गौतम गंभीर की फोटो आर्मी जीप के आगे लगा कर दिखा सकती है और परेश रावल को यही किसी और के साथ करने के लिए कहने पर आलोचना झेलनी पड़ रही है.'

सोनू निगम ने अपने ट्वीट्स की पूरी सीरीज में अपने पक्ष को पूरी तरह साफ करने की कोशिश करते हुए कहा है, 'संतुलन कहा है? यह सब पूरी तरह एक तरफा क्यों है? ट्विटर पर हर कोई इतना नाराज क्यों है? क्यों किसी भी मुद्दे पर एक समझदारी भरा विमर्श नहीं हो सकता?'

इसके साथ ही सोनू निगम ने अपने ट्विटर से जाने का भी एलान कर दिया. सोनू ने ट्वीट कर कहा, 'मैं आज इस एकतरफा व्यवहार के विरोध में ट्विटर छोड़ रहा हूं. हर तार्किक, समझदार देशभक्त और मानवतावादी को ऐसा ही करना चाहिए.' अपने अगले ट्वीट में सोनू ने लिखा, 'मैं न राइट विंग से हूं न लेफ्ट विंग से. मैं हर किसी के विचारों की इज्जत करता हूं पर मुझे लगता है यहां आप सब कहीं से ही हैं.'


आखिर में सोनू निगम ने अपने 6.5 मिलियन फोलोअर्स को गुडबाय कह दिया है.

बता दें कि न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार अभिजीत ने मंगलवार को महिलाओं से विरोधी कुछ ट्वीट किए जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. अभिजीत ने परेश के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था कि अरुंधति को गोली मार दी जानी चाहिए. इसके साथ ही मंगलवार को जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद के बीजेपी नेताओं के सेक्स रैकेट चलाने के आरोपों वाले ट्वीट्स का जवाब देते हुए उन्होंने शेहला के चरित्र को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किए. इसके बाद मंगलवार को ट्विटर इंडिया ने अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं