
आमिर खान और राजू हिरानी की फिल्म 'पीके' ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। इस फिल्म ने रिलीज के बाद वीकडेज यानी सोमवार, मंगलवार और बुधवार को रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया है।
खासतौर से तब जब कोई छुट्टी न हो, 'पीके' ने किसी भी दिन 18 करोड़ से कम की कमाई नहीं की है। अपने आप में यह नया रिकॉर्ड है, क्योंकि रिलीज के बाद वीकडेज को 'पीके' से पहले किसी अन्य फिल्म में इतना बड़ा कलेक्शन नहीं किया।
ट्रेड पंडित आमोद मेहरा के अनुसार 'पीके' ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। फिल्म ने सोमवार को 21.20 करोड़, मंगलवार को 18.85 करोड़ और बुधवार को 19 करोड़ का कलेक्शन किया... बिना छुट्टी के इतना बड़ा कारोबार देखने लायक है।
'पीके' गत शुक्रवार को रिलीज हुई थी। मेहरा के मुताबिक 'पीके' शुक्रवार को 26.63, शनिवार को 30.34 और रविवार को 38.24 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी थी और सिर्फ पांच दिनों में ही यह 154.28 करोड़ की कमाई कर चुकी है। 'पीके' के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म 250 करोड़ का आंकड़ा जल्द ही पार कर लेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं