बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहे जाने वाले आमिर खान की नई फिल्म 'पीके' ने आमिर खान की ही 'धूम 3' को पछाड़कर एक नया रिकॉर्ड बना डाला है। 'पीके' ने क्रिसमस की छुट्टी के दिन हुई लगभग 28 करोड़ रुपये की कमाई कर रिलीज़ के पहले हफ्ते में ही 182.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला, जो बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड है।
खास बात यह है कि आमिर खान की 'पीके' ने यह रिकॉर्ड उन्हीं की फिल्म 'धूम 3' को पीछे छोड़कर बनाया है, क्योंकि 'धूम 3' ने पहले हफ्ते में 179 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसे 'पीके' ने पीछे छोड़ा।
वैसे, 'पीके' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वीकडेज़ में भी रिकॉर्ड स्तर पर रहा, और उसने बिना छुट्टी वाले सोमवार को 21.20 करोड़, मंगलवार को 18.85 करोड़ और बुधवार को 19 करोड़ रुपये कमाए।
इससे पहले, 'पीके' ने रिलीज़ वीकेंड पर, यानि शुक्रवार को 26.63 करोड़, शनिवार को 30.34 करोड़ और रविवार को 38.24 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिसे जोड़कर फिल्म पहले हफ्ते में 182.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सबसे आगे निकल गई। 'पीके' के इस प्रदर्शन को देखते हुए फिल्म पंडितों का मानना है कि यह फिल्म बहुत जल्द 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं