विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2015

आमिर खान के साथ शूटिंग पर साथ होंगे महावीर फोगट

आमिर खान के साथ शूटिंग पर साथ होंगे महावीर फोगट
आमिर खान (फाइल फोटो)
मुंबई: पहलवान महावीर फोगट की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'दंगल' की शूटिंग 1 सितम्बर से शुरू होने जा रही है और इस शूटिंग पर खुद महावीर फोगट भी मौजूद रहेंगे।

आमिर खान ने इस फिल्म और इस किरदार को निभाने के लिए खासी तैयारी की है। अपना 30 किलो वज़न बढ़ाया है और अपने पैरों को मज़बूत करने के लिए ख़ास ट्रेनिंग ली है, क्योंकि पहलवानों के पैर मज़बूत होते हैं।

और हम सब जानते हैं की आमिर अपनी फिल्मों को परफेक्ट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, लिहाजा आमिर ख़ान ने महावीर फोगट को शूटिंग पर साथ रखने का निर्णय लिया ताकि फिल्म रियल लगे।

फिल्म 'दंगल' की शूटिंग पंजाब, हरयाणा और रायपुर किला में होनी है, जहां महावीर फोगट मौजूद रहेंगे। ये फ़िल्म 'दंगल' 2016 के क्रिसमस पर रिलीज़ होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, दंगल, महावीर फोगट, Aamir Khan, Dangal, Mahavir Phogat