विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2014

'3 इडियट' के लिए पहली पसंद नहीं थे आमिर : राजकुमार हिरानी

'3 इडियट' के लिए पहली पसंद नहीं थे आमिर : राजकुमार हिरानी
फिल्म पीके में आमिर...
मुंबई:

फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी ने कहा कि उनकी सुपरहिट फिल्म '3 इडियट' के लिए आमिर खान पहली पसंद नहीं थे। उन्होंने कहा लेकिन 'पीके' के लिए मेरे दिमाग में आमिर के सिवाय किसी और अभिनेता का ख्याल नहीं था।

हिरानी ने कहा, "3 इडियट' के लिए आमिर मेरी पहली पसंद नहीं थे, लेकिन 'पीके' के लिए थे। मैंने आमिर को इस फिल्म का मूल विचार '3 इडियट' की शूटिंग के दौरान ही सुना दिया था।"

हिरानी आमिर खान, संजय दत्त, विद्या बालन और करीना कपूर जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं।

हमेशा प्रसिद्ध कलाकारों के साथ ही काम करने के सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं '3 इडियट' में नए अभिनेताओं के साथ काम करना चाहता था, यहां तक कि मैंने तीन लोग ढूंढ़ भी लिए थे। अकेले अभिनय करने में वे सभी अच्छे थे लेकिन उनकी जोड़ी नहीं जम रही थी। तब आमिर ने मुझे फोन किया और कहा कि मैं इस किरदार को निभा सकता हूं, और फिर मैंने सभी अभिनेताओं को बदल दिया।"

हिरानी की फिल्म 'पीके' 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजकुमार हिरानी, 3 इडियट, आमिर खान, पीके, Raj Kumar Hirani, 3 Idiot, Aamir Khan, PK
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com