
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दंगल की ट्रेनिंग में आमिर के साथ आता था 5 साल का बेटा आजाद
एक दिन पहले रिलीज हुआ आमिर की कुश्ती ट्रेनिंग का वीडियो
रिलीज होने के 3 दिन के भीतर हुआ 132 करोड़ का कलेक्शन

आमिर की ट्रेनिंग के इस वीडियो की सबसे प्यारी कुश्ती है आमिर और उनके बेटे आजाद के बीच में. जी हां, आमिर खान का 5 साल का बेटा नन्हा आजाद भी इस ट्रेनिंग के दौरान कई बार आमिर के साथ था और आमिर इस दौरान कुश्ती के कुछ दांव अपने बेटे को सिखाते भी नजर आए हैं. आमिर खान ने किरण राव से साल 2005 में शादी की थी और 2011 में उनके बेटे आजाद का जन्म हुआ. इससे पहले आमिर की शादी रीना दत्ता से हुई थी और उनके बेटी इरा और बेटा जुनैद, दो बच्चे हैं.
यहां देखें कुश्ती के लिए तैयार होते आमिर खान का वीडियो -
फिल्म दंगल में आमिर ने हरियाणा के पहलवान महावीर फोगाट की भूमिका निभाई है. इस वीडियो में साफ है कि आमिर ने अपने इस रोल के लिए जमकर महनत की है. अपने इस वीडियो में आमिर ने कहा कि कुश्ती सिर्फ ताकत का खेल नहीं है. इसके लिए तकनीक बहुत जरूरी है. नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लोगों में खासा पसंद किया जा रहा है और रिलीज होने के सिर्फ तीन दिनों के भीतर यह फिल्म 132.43 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Aamir Khan Azad, Aamir Khan Dangal, Aamir Khan Fat To Fit, Aamir Khan Video, आमिर खान, आमिर खान दंगल, आमिर खान वजन, दंगल, आमिर खान बेटा आजाद, Bollywood News In Hindi, महावीर फोगाट, Mahaveer Phogat, Geeta And Babita Phogat, Dangal 100 Crores, Dangal