कुछ दिन पहले तक बंद होने की कगार पर खड़े नज़र आ रहे मामी फिल्म फेस्टिवल को अब बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने भी 11 लाख रुपये की सहायता दी है। आमिर खान (@aamir_khan) ने ट्विटर पर कहा है, "मुंबई फिल्म फेस्टिवल को मदद की ज़रूरत है, और हम सबको मिलकर इसे संभालना चाहिए और डोनेशन देना चाहिए... मैं भी 11 लाख रुपये मामी को दे रहा हूं..."
आमिर खान के अतिरिक्त अभिनेता शाहिद कपूर (@shahidkapoor) ने भी ट्विटर पर कहा है, "हमारे शहर के इस समारोह को जिंदा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, और हम सबको मिलकर इसे विश्वस्तरीय समारोह बनाना चाहिए..."
गौरतलब है कि पिछले 15 साल से मुंबई में हो रहे मामी फेस्टिवल (मुंबई फिल्म फेस्टिवल) के पास इस बार कोई भी स्पॉन्सर नहीं था, जिसकी वजह से समारोह बंद होने की कगार पर खड़ा नज़र आ रहा था, लेकिन श्याम बेनेगल और बॉलीवुड के कुछ अन्य लोगों की कोशिशों से दुनियाभर की बेहतरीन फिल्में दिखाने वाला यह समारोह पटरी पर लौटता दिख रहा है। आमिर खान और शाहिद कपूर से पहले बिजनेसमैन आनंद महिंदा और फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा भी क्रमशः 60 और 11 लाख रुपये की सहायता समारोह को दे चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं