
फिल्म 'दंगल' का एक सीन.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'दंगल' ने चीन में पहले दिन की 15 करोड़ की कमाई
चीन में 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है 'दंगल'
आमिर खान की 'पीके' ने चीन में कमाए थे 100 करोड़
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार ऐसा संभवत: 'दंगल' की रिलीज के लिए दुगने से भी ज्यादा स्क्रीन्स के चलते हुआ है. चीन में 'पीके' को 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था और इसने चीन में 100 करोड़ की कमाई की थी. 'दंगल' चीन में ऐसे समय में रिलीज हो रही है, जब निर्देशक राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है.

'बाहुबली 2' ने देश से लेकर विदेशों तक सबसे ज्यादा टक्कर आमिर खान की फिल्म 'पीके' को ही दे रही है. यह फिल्म अभी तक सबसे ज्यादा कमाई कर पहले पायदान पर थी. लेकिन 'बाहुबली 2' की दमदार परफॉर्मेंस के चलते वह लगातार आगे निकलती जा रही है. 'बाहुबली 2' ने अभी तक भारत में 534 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. इस फिल्म के हिंदी संस्करण ने ही अकेले अभी तक 274 करोड़ की कमाई कर ली है जो अभी तक किसी भी हिंदी फिल्म द्वारा 7 दिनों में की गई कमाई में सबसे ज्यादा है. आमिर खान की 'दंगल' ने रिलीज के पहले 7 दिनों में 197.54 करोड़ की कमाई की थी.
हालांकि 'दंगल' ने 'बाहुबली' को स्क्रीन्स के मामले में पछाड़ा है. 'बाहुबली 2' भारत में 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी, वहीं 'दंगल' चीन में 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. 'दंगल' की को-प्रोड्यूसर डिजनी इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट अमृता पांडे ने चीन में फिल्म के रिलीज से पहले कहा, 'दंगल चीन में 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. जो अब तक किसी भी भारतीय फिल्म के लिए सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. हम चीन में इस फिल्म को रिलीज करने को लेकर काफी उत्साहित हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं