'दंगल' के पोस्टर रिलीज़ पर आमिर खान
मुंबई:
इस मौके पर आमिर ने फिल्म के अलावा कुछ और बातों पर भी अपनी राय रखी। आमिर से जब सलमान की विवादित 'रेप' टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने खान के बयान को असंवेदनशील और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। वहीं जब उनसे कहा गया कि क्या वह सलमान को कोई सलाह देना चाहेंगे तो उनका जवाब था - मैं कौन होता हूं सलाह देने वाला? देखें वीडियो
'वो क्वॉलिटी मेरे अंदर नहीं'
इसी दौरान जब आमिर से पूछा गया कि क्या उन्हें भी लगता है कि सलमान उनसे ज्य़ादा बड़े स्टार हैं तो दंगल के हीरो ने जवाब दिया - सलमान जब आते हैं तो लगता है सुपरस्टार आ रहा है, मैं आता हूं तो लगता है वैटर आ रहा है। यह कहने के तुरंत बाद आमिर ने अपने इस शब्द चयन पर माफी मांगी और कहा कि 'मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए क्योंकि वेटर बहुत अच्छे लोग होते हैं। मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था।' अपनी बात को एक बार फिर साफ करते हुए आमिर ने कहा 'मेरे कहने का मतलब है कि जब मैं आता हूं तो लगता है कि जैसे कोई nobody आया है लेकिन जब सलमान आता है या शाहरुख आता है तो लगता है कि कोई स्टार आया है। वो क्वॉलिटी है ही नहीं मेरे अंदर।' देखें वीडियो
गौरतलब है कि सलमान से भी पहले आमिर तब विवादों में घिर चुके हैं जब पिछले साल उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कह दिया था कि उन्हें लगता है कि देश में असहिष्णुता बढ़ गई है। उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी पत्नी ने उनसे पहली बार देश छोड़ने की बात कही थी। इसके बाद आमिर खान को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था और उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि वह अपने देश से प्यार करते हैं और दो हफ्ते से ज्यादा विदेश में नहीं रह पाते हैं।
6 जुलाई को सलमान खान की 'सुल्तान' रिलीज़ होने वाली है और इसके दो दिन पहले यानि आज (सोमवार) को आमिर ख़ान ने अपनी आगामी फिल्म 'दंगल' का पोस्टर रिलीज़ किया है। आमिर ने यह पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है, साथ ही पूछा है 'म्हारी छोरियां छोरों से कम है कै?'
Mhaari chhoriyaan chhoron se kum hain ke? pic.twitter.com/DICvp3grfE
— Aamir Khan (@aamir_khan) July 4, 2016
इस मौके पर आमिर ने फिल्म के अलावा कुछ और बातों पर भी अपनी राय रखी। आमिर से जब सलमान की विवादित 'रेप' टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने खान के बयान को असंवेदनशील और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। वहीं जब उनसे कहा गया कि क्या वह सलमान को कोई सलाह देना चाहेंगे तो उनका जवाब था - मैं कौन होता हूं सलाह देने वाला? देखें वीडियो
'वो क्वॉलिटी मेरे अंदर नहीं'
इसी दौरान जब आमिर से पूछा गया कि क्या उन्हें भी लगता है कि सलमान उनसे ज्य़ादा बड़े स्टार हैं तो दंगल के हीरो ने जवाब दिया - सलमान जब आते हैं तो लगता है सुपरस्टार आ रहा है, मैं आता हूं तो लगता है वैटर आ रहा है। यह कहने के तुरंत बाद आमिर ने अपने इस शब्द चयन पर माफी मांगी और कहा कि 'मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए क्योंकि वेटर बहुत अच्छे लोग होते हैं। मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था।' अपनी बात को एक बार फिर साफ करते हुए आमिर ने कहा 'मेरे कहने का मतलब है कि जब मैं आता हूं तो लगता है कि जैसे कोई nobody आया है लेकिन जब सलमान आता है या शाहरुख आता है तो लगता है कि कोई स्टार आया है। वो क्वॉलिटी है ही नहीं मेरे अंदर।' देखें वीडियो
गौरतलब है कि सलमान से भी पहले आमिर तब विवादों में घिर चुके हैं जब पिछले साल उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कह दिया था कि उन्हें लगता है कि देश में असहिष्णुता बढ़ गई है। उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी पत्नी ने उनसे पहली बार देश छोड़ने की बात कही थी। इसके बाद आमिर खान को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था और उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि वह अपने देश से प्यार करते हैं और दो हफ्ते से ज्यादा विदेश में नहीं रह पाते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं