विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2015

तस्वीरों में देखें : आदेश श्रीवास्तव को विदाई देने पहुंची ये हस्तियां

तस्वीरों में देखें : आदेश श्रीवास्तव को विदाई देने पहुंची ये हस्तियां
अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों ने आदेश को विदाई दी
मुंबई: संगीतकार आदेश श्रीवास्तव का शनिवार दोपहर मुंबई के ओशिवारा के शमशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। आदेश ने 100 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में संगीत दिया है और शुक्रवार की देर रात कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया। उन्हें अंतिम विदाई देने बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंची जिनमें अमिताभ बच्चन भी शामिल थे जिनकी आदेश के साथ काफी अच्छी दोस्ती थी।  बिग बी की 'बाग़बान' और 'मेजर साब' जैसी फिल्मों में आदेश ने संगीत दिया था।
 

तस्वीर में अमिताभ, आदेश की पत्नी और अभिनेत्री विजेता पंडित को ढांढस बंधा रहे हैं।

अनिल कपूर, शेखर सुमन, आयशा ज़ुलका और सुधीर मिश्रा भी आदेश के परिवार को हिम्मत बंधाने पहुंचे। इनके अलावा अलका याग्निक, सुनिधी, अभिजीत भट्टाचार्य, सोनु निगम और उनकी पत्नी मधुरिमा भी मौजूद थे।
 
 

पार्श्व गायक उदित नारायण भी अंतिम विदाई के वक्त मौजूद थे जिन्होंने आदेश के साथ 'कभी खुशी कभी ग़म' और 'उलझन' जैसी फिल्मों के लिए साथ काम किया था। उदित नारायण ने आदेश की पत्नी विजेता के भाई और संगीतकार जोड़ी जतिन-ललित के लिए भी कई फिल्मों में गीत गाए हैं जिनमें 'जो जीता वही सिकंदर' शामिल है।

आदेश ने 'चलते चलते', 'बाबुल', 'बाग़बान', 'कभी खुशी कभी ग़म' और 'राजनीति' जैसी फिल्मों के लिए संगीत दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आदेश श्रीवास्तव, अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, सोनू निगम, बॉलीवुड, Aadesh Shrivastava, Amitabh Bachchan, Anil Kapoor, Sonu Nigam, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com