विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2016

'फोर्स-2' के गाने में जॉन अब्राहम का कड़ा संदेश, वीडियो में देखिए देशभक्ति का जज्बा

'फोर्स-2' के गाने में जॉन अब्राहम का कड़ा संदेश, वीडियो में देखिए देशभक्ति का जज्बा
नई दिल्ली: कश्मीर में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हुए आतंकी हमले और सीमा पर पाकिस्तान के बार-बार संघर्ष विराम उल्लंघन के चलते दोनों मुल्कों के बीच तनाव के माहौल के बीच देश का मूड भांपते हुए एक्टर जॉन अब्राहम ने भी अपने दिल की बात एक गाने के जरिए सबके सामने रख दी है.

जॉन ने अपनी फिल्म 'फोर्स-2' में हाल ही में 'रंग लाल' के नाम से एक गाना शूट किया था. गाने में भारतीय सेना की शौर्य गाथा का वर्णन भी है, जिसमें यह बताया गया है कि जब भी देश पर कोई हमला करेगा, भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा.


गाने में 'लाल रंग' को 'जुनून के प्रतीक' के रूप में रखा गया है. गाने के वीडियो में जॉन के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी हैं. यू-ट्यूब पर शुक्रवार को इस गाने को रिलीज किया गया. गाने में देवी नेगी के साथ जॉन की भी आवाज है, जिसमें उन्होंने बीच-बीच में देशभक्ति की अलख जगाने वाले दमदार डायलॉग भी बोले हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फोर्स-2, गाना, लाल रंग, पाकिस्तान, भारत, जॉन अब्राहम, कड़ा संदेश, भारतीय सेना, Lal Rang, Force 2, Song, Pakistan, India, John Abraham, A Strong Message, Indian Army