विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2016

'भाबी जी घर पर हैं' में आया एक नया ट्विस्ट, सौम्या टंडन को आया बहुत मजा

'भाबी जी घर पर हैं' में आया एक नया ट्विस्ट, सौम्या टंडन को आया बहुत मजा
नई दिल्ली: टेलीविजन धारावाहिक 'भाबी जी घर पर हैं' के लिए 1990 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (डीडीएलजे) का ट्रेन वाला दृश्य शूट करने में अभिनेत्री सौम्या टंडन को बेहद मजा आया, जिसमें वह अनीता भाभी के किरदार में हैं.

एंडटीवी पर प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक में अभिनेत्रियां ट्रेन के पीछे भागते हुए अपने पतियों को ट्रेन में चढ़ने के लिए अपना हाथ पकड़ाने की कोशिश करती हैं. सौम्या ने बताया, "हमने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के लोकप्रिय दृश्य को मजेदार अंदाज में दोबारा फिल्माया है. मैंने सिनेमाहॉल में अपने स्कूल के दोस्तों के साथ फिल्म देखी थी और यह दृश्य मेरा पसंसदीदा रहा है."

धारावाहिक में विभूति नारायण मिश्रा की भूमिका निभा रहे अभिनेता आसिफ शेख ने कहा, 'पूरी कहानी जानने के लिए आपको पूरा एपिसोड देखना पड़ेगा, लेकिन मैं इतना बता सकता हूं कि इस एपिसोड की शूटिंग करना बहुत मजेदार था. यह अच्छा समय रहा.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाबी जी घर पर हैं, सौम्या टंडन, टीवी सीरियल, Bhabi Ji Ghar Par Hai, Soumya Tandon, TV Serial
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com