विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2016

ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, आरोपों को किया खारिज

ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, आरोपों को किया खारिज
ऋतिक रोशन और सुजैन खान (फाइल फोटो)
पणजी: गोवा पुलिस ने सुपरस्टार ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान के खिलाफ धोखाधड़ी के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की है। स्वयं को वास्तुकार बताकर कथित रूप से एक रियल स्टेट फर्म के साथ धोखाधड़ी करने को लेकर मामला दर्ज हुआ है।

आरोपों को खारिज किया
सुजैन ने अपने खिलाफ आरोपों को ‘झूठ’ और ‘मानहानिकर’ तथा फर्म की ओर से दबाव बनाने का तरीका बताया है। पुलिस निरीक्षक सिद्धांत शिरोडकर ने रविवार को बताया कि एक रियल स्टेट फर्म की शिकायत के आधार पर सुजैन खान के खिलाफ 9 जून को मामला दर्ज किया गया।

धारा 420 के तहत दर्ज किया गया मामला
फर्म ने दावा किया है कि सुजैन ने अपने फर्म ‘द चारकोल प्रोजेक्ट’ के माध्यम से खुद को वास्तुकार बताकर कंपनी के साथ धोखाधड़ी की है। सुजैन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ‘द चारकोल प्रोजेक्ट’ मुंबई स्थित ए इंटिरियर डिजाइन स्टोर है, जिसे सुजैन खान चलाती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋतिक रोशन, पूर्व पत्नी, सुजैन खान, धोखाधड़ी, एफआईआर, Hrithik Roshan, Former Wife, Suzanne Khan, Fraud, FIR
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com