विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2017

बाहुबली 2: ये 4 काम कर बैठे तो हो जाएगा फिल्म का मजा किरकिरा

बाहुबली 2: ये 4 काम कर बैठे तो हो जाएगा फिल्म  का मजा किरकिरा
अगर आप बाहुबली 2 देखने का प्लान कर रहे हैं और इस फिल्म का पूरा लुत्फ  उठाना चाहते हैं, तो ये 4 काम जरूर करें ताकी कोई भी आपकी फिल्म का मजा किरकिरा न कर पाए... 

फेसबुक को न करें फेस
 
facebook generic reuters

Photo Credit: facebook/anushka shetty


सच, अगर आप आज या कल में बाहुबली देखने का प्लान कर रहे हैं, तो फेसबुक भईया को तब तक के लिए बिलकुल भी फेस न करें. क्योंकि यहां आपको बाहुबली की टूटी-फूटी और आधी अधूरी जो जानकारी मिलेगी न वो पूरी फिल्मी का मजा किरकिरा करने के लिए काफी है. तो अगर अपने पैसों को पूरा वसूल करना है और बाहुबली 1 से जो सवाल आपके अंदर हिलौरे मार रहा है उसके जवाब का हर पल जीना है तो भूलकर भी फेसबुक को फेस न करें. करना भी है, तो बाहुबली 2 से जुड़ी किसी खबर या पोस्ट को कतई न छूएं... 

गूगल को कहें बाय
 
google bloomberg photo

गूगल पर बाहुबली 2 के बारे में कुछ भी सर्च न करें. कहीं गलती से भी फिल्म का मेन सीन ही खुलकर सामने न आ जाए. अगर आपको फिल्म रिव्यू देखने पसंद हैं, तो उन्हें बस उनकी रेटिंग तक ही देखें. जब आपने पूरे 2 साल इंतजार कर लिया तो दो दिन क्या चीज है. क्‍यों अपनी फिल्म का मजा किरकिरा करें... तो जाईए और लीजिए बाहुबली 2 का पूरा लुत्फ.... 

----------------------------------------

Bahubali 2 Movie Review: भव्‍यता से भरी युद्ध और रोमांस की कहानी

Bahubali 2 : बेंगलुरू के थिएटर में फिल्‍म शुरू होते अचानक दर्शकों के सामने आ गया क्‍लाइमेक्‍स

Bahubali: The Conclusion को पहले दिन मिली रिकॉर्ड 100% ओपनिंग, जबरदस्‍त हो सकता है वीकऐंड

-------------------------------------------

व्हाट्सएप्प वाली क्लिप को न देखें
 
whatsapp 650 400

भई हम इंडिया में रहते हैं. कुछ लोगों को यहां ज्ञान बांटने और यह दिखाने में बहुत मजा आता है कि जिस बात को आप जानना चाहती हैं वह उन्होंने पहले ही पता लगा ली है. वह भी पैसे बचाते हुए फ्री में... जी हां, व्हाट्सएप्प पर एक छोटी सी क्लिप खूब शेयर की जा रही है. अगर आपने बाहुबली 2 का प्लान कर रखा है, तो यकीनन आप उस क्लिप को देखते ही रो पड़ेंगे. सही समझे आप. इस क्लिप में वो सीन दिखाया गया है,‍ जिसमें यह राज खुल जाता है कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा. तो अगर आपके पास वह क्लिप व्हाट्सएप्प पर आ गई है, तो उसे तुरंत डि‍लीट कर दें... 

दोस्तों से कट्टी
 
friendship

हो सकता है कि आपके कुछ दोस्त ऐसे भी हों, जो हर फिल्म फर्स्ट‍ डे, फर्स्ट शो में देखते हों. ऐसे ज्यादातर लोगों को शो ऑफ करने में मजा आता है और वे फिल्म देखने के बाद दूसरे की फिल्म का मजा किरकिरा करने में जरा नहीं चुकते. और वे यह करते हैं पूरी फिल्म‍ की कहानी बताकर. तो ऐसे दोस्तों से दूरी बना लें जब तक कि आप बाहुबली 2 देख नहीं लेते... फिर जाकर उन्हें सुनाईए कहानी... 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com