
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की फिल्म अभिमान को रिलीज हुए 43 साल पूरे हो गए। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरें शेयर की और फिल्म को एक अद्भुत याद बताया।
बिग बी ने फेसबुक पर लिखा, 'इन फिल्मों को बने कई साल बीत गए, अभिमान और गहरी चाल के 43 साल। इतना वक्त कैसे बीता यह अद्भुत है।' इस पोस्ट के साथ उन्होंने तीन तस्वीरें भी शेयर की।
उन्होंने ट्विटर पर भी लिखा,'अभिमान के 43 साल! सच में इस पर अब मैं कुछ नहीं कह सकता। यह एक बेहतरीन याद है!!'
ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित 'अभिमान' में जया बच्चन ने अमिताभ की पत्नी का किरदार निभाया था। फिल्म में गायक अमिताभ अपनी पत्नी (जया) को भी गाना गाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और जब पत्नी उनसे ज्यादा सफल हो जाती है तो दोनों के बीच ईर्ष्या बढ़ जाती है। 'अभिमान' के लिए जया बच्चन को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला था।
इस फिल्म से जुड़ी एक खास याद यह भी है कि इसके रिलीज होने से करीब दो महीने पहले 3 जून 1973 को अमिताभ और जया बच्चन ने शादी की थी।
बिग बी ने फेसबुक पर लिखा, 'इन फिल्मों को बने कई साल बीत गए, अभिमान और गहरी चाल के 43 साल। इतना वक्त कैसे बीता यह अद्भुत है।' इस पोस्ट के साथ उन्होंने तीन तस्वीरें भी शेयर की।
उन्होंने ट्विटर पर भी लिखा,'अभिमान के 43 साल! सच में इस पर अब मैं कुछ नहीं कह सकता। यह एक बेहतरीन याद है!!'
T 2329 - 43 years of 'Abhimaan' !! really have no more to say on this .. its been such a wonderful remembrance !! pic.twitter.com/GTwalistrW
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 26, 2016
ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित 'अभिमान' में जया बच्चन ने अमिताभ की पत्नी का किरदार निभाया था। फिल्म में गायक अमिताभ अपनी पत्नी (जया) को भी गाना गाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और जब पत्नी उनसे ज्यादा सफल हो जाती है तो दोनों के बीच ईर्ष्या बढ़ जाती है। 'अभिमान' के लिए जया बच्चन को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला था।
इस फिल्म से जुड़ी एक खास याद यह भी है कि इसके रिलीज होने से करीब दो महीने पहले 3 जून 1973 को अमिताभ और जया बच्चन ने शादी की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं