आज की सुर्खियां
नई दिल्ली:
महाराष्ट्र का राजनीतिक संकट अब सर्वोच्च न्यायालय परिसर तक पहुंच गया है. बागी नेता एकनाथ शिंदे की 16 विधायकों की सदस्यता निरस्त करने के नोटिस के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. साथ ही, विपक्षी दलों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आज अपना नामांकन करेंगे. बहरहाल, बताते हैं आपको आज की अहम खबरों के बारे में.....
आज के मुख्य समाचार
- आज सुप्रीम कोर्ट शिवसेना के बागी विधायकों को दिए नोटिस पर सुनवाई करेगा.
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शाम 6 बजे मुंबई के गोवंडी में रैली करेंगे.
- कांग्रेस समेत 17 विपक्षी दलों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आज अपना नामांकन करेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, , तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, माकपा नेता सीताराम येचुरी समेत कई अन्य विपक्षी नेता भी नामांकन के वक्त सिन्हा के साथ मौजूद रहेंगे.
- आम आदमी पार्टी नेतृत्व वाली पंजाब सरकार आज अपना पहला बजट पेश करेगी. सरकार के मुताबिक, इस बजट में सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पर फोकस कर रही है.
- राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनज़र आज संसद के एनेक्सी भवन में विपक्षी दलों की बैठक होगी.
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज वृंदावन के दौरे पर होंगे. उनके साथ प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे. राष्ट्रपति बांकेबिहारी मंदिर और कृष्णा कुटीर आश्रय सदन जाएंगे.