फाइल फोटो
मुंबई:
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों ही नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. सेंसेक्स 235.06 अंक यानी 0.70 प्रतिशत बढ़कर 33,836.74 अंक पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 74.45 अंक यानी 0.72 प्रतिशत बढ़कर 10,463.20 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. बीएसई का सेंसेक्स पिछले तीन सत्रों में 548.64 अंक चढ चुका है. इससे पहले यह 6 नवंबर को 33,731.19 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा था. निफ्टी 3 नवंबर को 10,452.50 अंक की ऊंचाई पर पहुंचा था.
- राजनीतिक रूप से काफी अहम गुजरात में और पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत हासिल होने से बाजार में यह धारणा बनी है कि अब सरकार और मजबूती के साथ सुधारों को आगे बढ़ा सकेगी.
- सेंसेक्स सुबह 130.4 अंकों की तेजी के साथ 33,732.08 पर खुला और 235.06 अंकों या 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 33,836.74 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,862.07 के ऊपरी और 33,666.62 के निचले स्तर को छुआ.
- निफ्टी सुबह 26.05 अंकों की तेजी के साथ 10,414.80 पर खुला और 74.45 अंकों या 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 10,463.20 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,472.20 के ऊपरी और 10,406.00 के निचले स्तर को छुआ.
- बीएसई का मिडकैप सूचकांक 251.79 अंकों की तेजी के साथ 17,356.19 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 275.17 अंकों की गिरावट के साथ 18,527.85 पर बंद हुआ.
- बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी रही, जिनमें वाहन (3.42 फीसदी) उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (2.36 फीसदी), दूरसंचार (1.96 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.81 फीसदी) और उद्योग (1.60 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
- बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रौद्योगिकी (0.60 फीसदी) और दूरसंचार प्रौद्योगिकी (0.4.6 फीसदी) शामिल रहे.
- मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में रुपया भी तीन माह से ज्यादा के उच्चस्तर 63.95 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.