हाजीपुर में पीएम मोदी
पटना:
पीएम नरेंद्र मोदी आज हाजीपुर में दीघा-सोनपुर रेल रोड पुल का उद्घाटन करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस पुल से यहां के लोगों के जीवन में बदलाव आएगा।
खास बातें
- पिछले 10 साल में इस पुल के काम की अनदेखी की गई, लेकिन पिछले 18 महीनों में पुल का काम सबसे अधिक हुआ। रेल रोड में इतनी ताकत है कि वह विकास को गति दे सकता है।
- भारत के विकास का नर्व सेंटर पूर्वी भारत में है, इसे विकास की नई ऊचाइंयों तक ले जाना है। बिहार को दो लोकोमोटिव कारखानों की सौगात मिली है।
- भारत का भाग्य बदलना है तो बिहार का भाग्य बदलना होगा। पिछले 18 महीनों में बिहार हमारी प्राथमिकता रहा है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करेंगे।
- इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना हाईकोर्ट के 100 साल पूरे होने पर आयोजित शताब्दी समापन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे। इस कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि आने वाली शताब्दी की फाउंडेशन जितनी मज़बूत रखा जाएगी, आम आदमी और लोकतंत्र उतना ही मज़बूत होगा।
- हमारे कोर्ट हर साल अपना बुलेटिन निकाल सकते हैं, जिससे पुराने मामलों को लेकर संवेदनशीलता पैदा होगी।
- पीएम मोदी ने कहा कि जब जब भारत में संकट आया, ज्यादातर बार ने आवाज उठाई। अंग्रेजों से आजादी दिलाने में भी वकीलों की अहम भूमिका है।