भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यन की माने तो 'वैश्विक मंदी के बावजूद मौजूदा वक्त में भारत, निवेश का मुख्य केंद्र बना हुआ है।' यह बात सुब्रह्मण्यन ने एनडीटीवी प्रमुख डॉ प्रणय रॉय से हुई एक चर्चा के दौरान कही, जिसमें आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन भी शामिल थे।
इस ख़ास बातचीत के मुख्य अंश -
- 'असहनशीलता' के मुद्दे पर रघुराम राजन ने कहा - मुद्दा यह है कि आप कर क्या रहे हैं, मेरे ख़्याल से सरकार के वरिष्ठ सदस्य सभी को शांत रहने की सलाह दे रहे हैं, जो ठीक भी है। हम सभी को थोड़ा शांत रहने की ज़रूरत है।
- सड़क और रेलवे में बड़े स्तर पर सार्वजनिक निवेश किया जा रहा है। वैश्विक मंदी के बावजूद भारत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है : अरविंद सुब्रह्मण्यन
- रुपये के स्तर पर नज़र रखिए - मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यन की आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन को सलाह
- सकल घरेलू उत्पाद के नए आंकड़ो में बेहतर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, हमारी अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है : रघुराम राजन
- गैर-तेल निर्यात नीचे आया है, उद्योग को दिए जाने वाले फायदों का संतुलन बनाना होगा - अरविंद सुब्रह्मण्यन
- दाल की कीमतों पर रघुराम राजन ने कहा - चावल और गेहूं को नियंत्रित करने की कोशिश की गई है, ताकि किसानों का रुझान इस तरफ बढ़ सके।
- रुपये के मूल्य में कमी से महंगाई दर के बढ़ने का खतरा हो सकता है : रघुराम राजन