विज्ञापन

जेएनयू विवाद : दिल्ली पुलिस ने तीन छात्रों की तलाश में लुकआउट नोटिस जारी किया

?????? ????? : ?????? ????? ?? ??? ??????? ?? ???? ??? ?????? ????? ???? ????
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस को उन तीन जेएनयू छात्रों की तलाश है जो 9 फरवरी को कैंपस में हुए विवादित कार्यक्रम का कथित तौर पर हिस्सा थे। यह कार्यक्रम अफज़ल गुरु की फांसी के विरोध में आयोजित किया गया था।

प्रमुख जानकारियां

  1. दिल्ली पुलिस ने विदेशी क्षेत्रीय रजिट्रेशन ऑफिस (FRRO) से कहा है कि एयरपोर्ट प्राधिकरण को जेएनयू के तीन छात्र (उमर खालिद, अनिर्बन भट्टाचार्य, अवस्थी) के लिए अलर्ट कर दिया जाए।

  2. तीनों की तलाश में लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। यह नोटिस यात्रा कर रहे उन लोगों के लिए जारी किया जाता है जिन्हें पुलिस हिरासत में लेना चाहती है। इन तीनों छात्रों पर आरोप है कि यह यूनिवर्सिटी में 9 फरवरी को हुए कार्यक्रम का हिस्सा थे।

  3. इसी मामले में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है और वह फिलहाल तिहाड़ जेल में है।

  4. वहीं दिल्ली के डीएम ने उन दो वीडियो क्लिपिंग की फोरेंसिक जांच के आदेश दिए हैं जो फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से एक वीडियो में कुमार भी हैं।

  5. कन्हैया पर बुधवार को तब पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर हमला किया गया था जब दिल्ली पुलिस उन्हें अदालत में पेश करने जा रही थी। इसके बाद इस घटना के खिलाफ नारे और प्रदर्शन किए गए।

  6. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'आरोपों का वर्ग और जेएनयू में क्या हुआ उसे जाने बगैर मीडिया का एक वर्ग कन्हैया को हीरो बनाने पर तुला है।'

  7. दिल्ली पुलिस पर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कहा है कि जेएनयू छात्र नेता कन्हैया कुमार पर अदालत परिसर के भीतर हमला ‘संगठित और पूर्व नियोजित’ लगता है। आयोग ने यह भी आरोप लगाया है कि कुमार पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया गया और अदालत में उपस्थित होने से पहले बयान जारी करवाया गया।

  8. कन्हैया कुमार को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली और कोर्ट ने कन्हैया कुमार की जमानत याचिका सुनने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि इस स्टेज पर यहां सुनवाई नहीं कर सकते। हालांकि कोर्ट ने कन्हैया की अर्जी को दिल्ली हाईकोर्ट ट्रांसफर कर दिया है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका लंबित रहेगी। वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट में कन्हैया की जमानत अर्जी पर सुनवाई से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी, जेएनयू विवाद, कन्हैया कुमार की जमानत याचिका, पटियाला हाउस कोर्ट, देशद्रोह का आरोप, Delhi Police, JNU Controversy, Kanhaiya Kumar, Patiala House Court, Sedition
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com