विज्ञापन

गुरुग्राम में लगा महाजाम, बीच सड़क बंद कारों की लगी 15 किमी लंबी कतार : 10 प्वाइंट

????????? ??? ??? ??????, ??? ???? ??? ????? ?? ??? 15 ???? ???? ???? : 10 ???????
गुरुग्राम:

भारी बारिश के बाद गुरुग्राम (गुड़गांव) पानी-पानी हो गया। यहां की सड़कें पानी से लबालब भर गईं, ऐसे में जब लोग कहीं आ-जा नहीं पाए, तो उन्होंने फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर शिकायतों की बाढ़ ला दी है। एनसीआर में बसे शहर गुरुग्राम की बारिश के पानी में डूबी दर्दभरी कहानी बयां करते ये 10 प्वाइंट।

  1. गुरुग्राम में महाजाम की शुरुआत गुरुवार शाम हुई, जब सैकड़ों लोग दिल्ली-जयपुर हाईवे पर फंस गए। दिल्ली को गुरुग्राम से जोड़ने वाले अन्य रास्तों पर भी जबरदस्त जाम लग गया।

  2. लोगों से अपनी कारों को वहीं छोड़कर घुटने-घुटने पानी को पार करते हुए घर पहुंचे के कहा गया।

  3. शुक्रवार तक भी गुरुग्राम को महाजाम से निजात नहीं मिली। कई इलाकों में तो जाम करीब 15 किमी तक लंबा हो गया।

  4. मिलेनियम सिटी के नाम से भी पहचाने जाने वाले गुरुग्राम में चोटी की बहुराष्ट्रीय कंपनियां, महंगे अपार्टमेंट्स, विश्वस्तरीय गोल्फ कोर्स, चोटी के अस्पताल और चमचमाते शॉपिंग माल भी हैं।

  5. लेकिन देश के कई अन्य शहरों की तरह यहां भी जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

  6. हरियाणा के अधिकारियों ने स्कूलों में जल्दी छुट्टी करने को कहा। कुछ स्कूलों में शनिवार को पढ़ाई होती है, इसलिए अधिकारियों ने उनसे शनिवार को स्कूल बंद रखने को कहा है।

  7. दिल्ली के हजारों लोग गुरुग्राम में काम करते हैं, ऐसे में गुरुग्राम पुलिस ने उनसे इस शहर से दूर रहने को कहा है। पुलिस ने ट्वीट करते हुए लोगों से कहा, 'दिल्ली से गुरुग्राम आ रहे लोगों को सुझाव दिया जाता है कि वे आज इस शहर से दूर रहें, ताकि सड़कों पर पानी जमा होने के कारण उन्हें जाम में न फंसना पड़े।'

  8. हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के हालात पर आपात बैठक बुलाई। गौरतलब है कि साल 2014 तक यहां कांग्रेस की सरकार रही थी। ऐसे में गुरुग्राम के हालात के लिए पूर्ववर्ती सरकारों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

  9. मौसम विभाग ने सप्ताहंत पर हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है, लेकिन मंगलवार को फिर से भारी बारिश की आशंका है।

  10. जाम के झाम में फंसे लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा उतारा। राजेश मेहता नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया, 'गुरुग्राम! कितना बुरा सपना। एक किमी का सफर तय करने में 5 घंटे लगे। सड़क किनारे ही कार पार्क की, गाड़ी में ही सो गया और फिर वापस ऑफिस पहुंच गया।'



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारी बारिश, गुड़गांव, गुरुग्राम, फेसबुक, ट्विटर, सोशल मीडिया, एनसीआर, Gurgaon, Cars, Facebook, Twitter, Social Media, NCR
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com