बॉम्बे हाईकोर्ट ने हिट एंड रन मामले में सेशन कोर्ट के फैसले को पलटते हुए गुरुवार को अभिनेता सलमान खान को सभी आरोपों से बरी कर दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि वर्ष 2002 के इस मामले में जो सबूत पेश किए गए, उनके आधार पर सलमान खान को दोषी ठहराया जाना मुमकिन ही नहीं था।
आइए पढ़ते हैं, जज के फैसले की पांच खास बातें...
- अभियोजन पक्ष द्वारा पेश किए गए सबूतों के आधार पर आरोपी को दोषी करार नहीं दिया जा सकता...
- सलमान खान का बॉडीगार्ड रवींद्र पाटिल, जो अभियोजन पक्ष का मुख्य गवाह था, 'पूरी तरह भरोसे के काबिल' नहीं है...
- इस बात को भी बिना शक साबित नहीं किया जा सका कि कार सलमान खान ही चला रहे थे, और शराब पिए हुए थे...
- जिस तरीके से बार की रसीद जैसे सबूतों को इकट्ठा किया गया, उससे वे गढ़े हुए लगते हैं...
- गायक कमाल खान, जो कार में सलमान खान के साथ थे, से भी सवाल-जवाब किए जाने चाहिए थे...