प्रियंका गांधी ने सरकार पर "शहीद के बेटे" को चुप करने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया.
नई दिल्ली:
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि विपक्ष की आवाज को चुप कराने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ यह साजिश रची गई है.
- राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के विरोध में सोमवार को दिल्ली समेत देश भर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस के संकल्प सत्याग्रह में रविवार को प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा पर हर दिन राहुल गांधी और नेहरू-गांधी परिवार के सदस्यों के अपमान करने का आरोप लगाया. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा ने कहा कि आप मेरे भाई को देशद्रोही और मीर जाफर कहते हैं. आप उसकी माँ का अपमान करते हो. आपके मुख्यमंत्री कहते हैं कि राहुल गांधी को नहीं पता कि उनके पिता कौन हैं. आप हर दिन मेरे परिवार का अपमान करते हैं, लेकिन कोई मामला दर्ज नहीं किया जाता है.
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के राजघाट के बाहर रविवार को एक दिन का "संकल्प सत्याग्रह" आयोजित किया. राजघाट के बाहर विरोध प्रदर्शन में पार्टी नेता पी चिदंबरम, जयराम रमेश, सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, अजय माकन, मुकुल वासनिक और अधीर रंजन चौधरी एक साथ नजर आए.
- वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के संकल्प सत्याग्रह के विरोध में कहा कि इनको देश में एक परिवार के लिए दो विधान चाहिए. बीजेपी ने कांग्रेस पर उस संविधान और कानून का विरोध करने का आरोप लगाया जिसके तहत राहुल गांधी को दोषी ठहराया गया था.
- शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को कहा कि लोकसभा की सदस्यता से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अयोग्य ठहराया जाना “लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है”. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा अध्यक्ष ने मामले में “जल्दबाजी में काम किया” है.
- राहुल गांधी के समर्थन में रविवार को दिल्ली के बाहर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और गुजरात में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी विरोध प्रदर्शन में भाग लिया.
- गुवाहाटी में कांग्रेस की असम इकाई ने रविवार को पार्टी नेता राहुल गांधी को मानहानि के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने के खिलाफ यहां ‘संकल्प सत्याग्रह' का आयोजन किया जिसमें ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) छोड़कर सभी विपक्षी पार्टियां शामिल हुईं.
- गुजरात में राज्य कांग्रेस प्रमुख जगदीश ताहोर, विधानसभा में विपक्ष के नेता अमित चावड़ा और वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जब वे विरोध करने के लिए अहमदाबाद के लाल दरवाजा पहुंचे.
- राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित किए जाने के विरोध में रविवार को कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई ने प्रदेश भर में विभिन्न स्थानों पर 'संकल्प सत्याग्रह' किया. उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष करन माहरा ने अल्मोडा जिले के रानीखेत में 'संकल्प सत्याग्रह' में भाग लिया.
- कांग्रेस की ओडिशा इकाई ने पार्टी नेता राहुल गांधी को मानहानि के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने के विरोध में रविवार को राज्यभर में ‘सत्याग्रह' किया. वहीं, पार्टी की नगालैंड इकाई ने भी रविवार को राहुल की अयोग्यता के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि राहुल गांधी की संसद से अयोग्यता दिखाती है कि आवाज उठाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जबकि ‘चोर' खुलेआम घूमते रहेंगे.
- बता दें कि सूरत की एक कोर्ट ने मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराया था और उनको दो साल की सजा सुनाई थी. हालांकि कोर्ट ने राहुल गांधी को तुरंत जमानत दे दी थी और सजा को तीस दिन के लिए रोक दी थी.