विज्ञापन

Filmfare Awards 2018: हिंदी मीडियम और तुम्हारी सुलु ने मारी बाजी, पढ़ें विनर्स की पूरी लिस्ट

फिल्मफेयर अवार्ड्स 2018 में इरफान खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा क़मर की फिल्म 'हिंदी मीडियम' को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला.

Filmfare Awards 2018: ????? ?????? ?? ???????? ???? ?? ???? ????, ????? ?????? ?? ???? ?????
Jio filmfare awards 2018: देखें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट

63वें फिल्मफेयर पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है और हर बार की तरह इस बार भी सितारों का मेला नजर आया. फिल्मफेयर पुरस्कारों को शाहरुख खान और करन जौहर ने होस्ट किया. सितारों के इस मेले में अक्षय कुमार और रणवीर सिंह ने शानदार परफॉर्मेंस भी दी. दिलचस्प यह कि इन पुरस्कारों में बाजी मारी इरफान खान और विद्या बालन ने. इरफान खान को ‘हिंदी मीडियम’ के लिए बेस्टर एक्टर के पुरस्कार से नवाजा गया तो विद्या बालन को ‘तुम्हारी सुलु’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला. फिल्मफेयर में विनर्स की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है.

Filmfare Awards 2018 के विजेताओं की पूरी लिस्ट

  1. बेस्ट फिल्मः हिंदी मीडियम

  2. बेस्ट फिल्म के लिए क्रिटिक्स अवार्डः न्यूटन

  3. बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (फीमेल): विद्या बालन, तुम्हारी सुलु

  4. बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (मेल) : इरफान खान, हिंदी मीडियम

  5. बेस्ट एक्टर के लिए क्रिटिक्स अवार्ड (फीमेल) : जायरा वसीम, सीक्रेट सुपरस्टार

  6. बेस्ट एक्टर के लिए क्रिटिक्स अवार्ड (मेल) : राजकुमार राव, ट्रैप्ड

  7. बेस्ट डायरेक्टरः अश्विनी अय्यर तिवारी, बरेली की बर्फी

  8. बेस्ट डेब्यू डायरेक्टरः कोंकणा सेन शर्मा, अ डेथ इन द गंज

  9. बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल (मेल): राजकुमार राव, बरेली की बर्फी

  10. बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल (फीमेल): मेहर विज, सीक्रेट सुपरस्टार

  11. लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्डः बप्पी लाहिड़ी

  12. बेस्ट डायलॉगः हितेश केवलिया, शुभ मंगल सावधान

  13. बेस्ट स्क्रीनप्लेः शुभाशीष भूटियानी, मुक्ति भवन

  14. बेस्ट ओरिजनल स्कोरः अमित मपुस्कर, न्यूटन

  15. बेस्ट म्यूजिक एल्बमः प्रीतम, जग्गा जासूस

  16. बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल): अरिजीत सिंह, रोके न रुके नैना (बद्रीनाथ की दुलहनिया)

  17. बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल): मेघना मिश्रा, नचदी फिरां (सीक्रेट सुपरस्टार)

  18. बेस्ट लिरिक्सः अमिताभ भट्टाचार्य, दिल उल्लू का पट्ठा है (जग्गा जासूस)

  19. बेस्ट बैकग्राउंड स्कोरः प्रीतम, जग्गा जासूस

  20. बेस्ट एक्शनः टॉम स्ट्रूथर्स, टाइगर जिंदा है

  21. बेस्ट सिनेमैटोग्राफीः शीर्षा रे, अ डेथ इन द गंज

  22. बेस्ट एडिटिंगः नितिन बैद, ट्रैप्ड

  23. बेस्ट कॉस्ट्यूमः रोहित चतुर्वेदी, ए डेथ इन द गंज


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com