डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप के एक मामले में शुक्रवार को सीबीआई अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा समर्थकों द्वारा की गई हिंसा में हरियाणा में 32 लोगों की मौत हुई है. हरियाणा के महाधिवक्ता बलदेव राज महाजन ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को शनिवार को बताया कि अकेले पंचकूला में ही 28 लोग मारे गए हैं.
मरने वाले 28 लोगों में से एक की पहचान हुई है, जबकि अन्य की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.
महाधिवक्ता ने कहा कि पंचकूला में 524 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 24 वाहनों को जब्त किया गया है.
79 गोलियों के साथ पांच पिस्तौलें और 52 कारतूसों के साथ दो राइफलें भी बरामद की गई हैं. इसके अलावा, लोहे की छड़ें, डंडे, हॉकी स्टिक और 10 पेट्रोल बम भी बरामद हुए हैं. पंचकूला में आठ प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं.
हाईकोर्ट में शनिवार को कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की निगरानी और अन्य संबंधित मुद्दों पर विशेष सुनवाई हुई.
हाईकोर्ट पिछले कुछ दिनों से पंचकूला के निवासियों द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा है.
इस याचिका में निवासियों ने निषेधात्मक आदेश लागू होने के बावजूद जिले में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों के घुस आने पर चिंता जाहिर की है.
पंजाब के महाधिवक्ता अतुल नंदा ने पंजाब में कानून एवं व्यवस्था के संबंध में स्थिति रिपोर्ट जमा की.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब में 51 घटनाएं हुई हैं और 39 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं.
इसके अलावा, डेरा सच्चा सौदा के राज्य स्तर के पदाधिकारी गुरदेव सिंह सहित 19 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
नंदा ने कहा कि पंजाब में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन निजी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान हुआ है.