विज्ञापन

इजरायल ने ईरान हवाई अड्डे पर हमला किया, तेहरान ने मार गिराए कई ड्रोन: 10 बड़ी बातें

इजरायल के मिसाइल और ड्रोन हमलों की खबरों के बीच ईरान ने आज सुबह अपने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया है. एबीसी न्यूज ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया कि इजरायल ने ईरान हवाईअड्डे पर मिसाइल दागी. स्थानीय मीडिया ने बताया कि इस्फ़हान में तेज़ धमाका सुना गया.

?????? ?? ???? ???? ????? ?? ???? ????, ?????? ?? ??? ????? ?? ?????: 10 ???? ?????
Israe-Iran Conflict : ईरान ने एयर डिफेंस सिस्टम को किया एक्टिव

इजरायल के मिसाइल और ड्रोन हमलों की खबरों के बीच ईरान ने आज सुबह अपने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया है. एबीसी न्यूज ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया कि इजरायल ने ईरान हवाईअड्डे पर मिसाइल दागी. स्थानीय मीडिया ने बताया कि इस्फ़हान में तेज़ धमाका सुना गया.

ईरान-इजरायल के तनाव से जुड़ी खास बातें

  1. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक इजरायल (Israel) ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान (Iran) पर हमला किया है.

  2. रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने कई शहरों में अपने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया है. शहर इस्फ़हान के पास विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई.

  3. कई ईरानी परमाणु फेसिलिटी इस्फ़हान प्रांत में स्थित हैं, जिनमें ईरान के यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम का सेंटर नटान्ज़ भी शामिल है.

  4. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि मिसाइलें दागी गई थीं, ईरान ने कहा कि उन्होंने कई ड्रोन गिराए हैं लेकिन फिलहाल कोई मिसाइल हमला नहीं हुआ है.

  5. ईरान की अंतरिक्ष एजेंसी के प्रवक्ता होसैन डेलिरियन ने एक्स पर कहा, "एयर डिफेंस सिस्टम से कई ड्रोनों को सफलतापूर्वक मार गिराया गया है, फिलहाल मिसाइल हमले की कोई रिपोर्ट नहीं है."

  6. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान में विस्फोटों की खबरों के बाद इजरायली सेना का कहना है कि 'इस समय कोई टिप्पणी नहीं करें.'

  7. यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन डेटाबेस पर पोस्ट किए गए वायुसैनिकों के नोटिस के अनुसार, तेहरान का इमाम खुमैनी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सभी उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया था.

  8. ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 पर दिखाए गए उड़ान रूट के अनुसार, कुछ अमीरात और फ्लाईदुबई उड़ानें जो शुक्रवार की सुबह ईरान के ऊपर से उड़ान भर रही थीं, वो अचानक हवाई क्षेत्र से दूर मुड़ गईं.

  9. ईरान द्वारा इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें और ड्रोन दागे जाने के बाद इजरायल ने चेतावनी दी थी कि वह जवाबी हमला करेगा. 

  10. ईरान का यह हमला दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले के प्रतिशोध में किया गया, जिसके लिए ईरान की तरफ से इजरायल को जिम्मेदार ठहराया गया था.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: