विज्ञापन

शनि की साढ़े साती का पहला चरण क्या होता है, कैसा पड़ता है इसका असर, जानिए यहां

इस दौरान जातक के जीवन में कई बदलावों का सामना करना पड़ता है, जो बहुत कष्टकारी होता है. चलिए जानते हैं शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण कैसा होता है...

शनि की साढ़े साती का पहला चरण क्या होता है, कैसा पड़ता है इसका असर, जानिए यहां
कुंडली में शनि की स्थिति के अनुसार अच्छा या बुरा फल प्राप्त होता है शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण ढ़ाई साल होता है.

Shani ki shade sati kya hoti hai : शनि की साढ़े साती साढ़े सात साल तक चलती है. यह ग्रह दशा बहुत कष्टकारी होती है. यह कष्टकारी ग्रह तब शुरु होती है, जब शनि आपकी जन्म राशि से बारहवें, पहले और फिर दूसरे भाव में गोचर करते हैं. इस दौरान जातक के जीवन में कई बदलावों का सामना करना पड़ता है, जो बहुत कष्टकारी होता है. चलिए जानते हैं शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण कैसा होता है, इसका जातक पर क्या प्रभाव पड़ता है...

Adi Shankaracharya Jayanti 2025 : आज है शंकराचार्य जयंती, जानें क्या है इसका महत्व

क्या होता है शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण - What is the first phase of Shani Sadesati

  1. कुंडली में शनि की स्थिति के अनुसार अच्छा या बुरा फल प्राप्त होता है. शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण ढ़ाई साल का होता है, जो व्यक्ति को मानसिक और आर्थिक स्तर पर प्रभावित कर सकता है. 
  2. शनि की साढ़ेसाती वैवाहिक जीवन में भी कई परेशानी खड़ी कर सकता है. इससे आपसी संबंधों में कटुता बढ़ती है. इस दौरान व्यक्ति आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान रहता है. 
  3. शनि की साढ़ेसाती के कारण अनजानी चिंता, डर या असुरक्षा की भावना बढ़ सकती है, जिसके कारण मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. अकेलापन भी बढ़ सकता है. 
  4. शनि की साढ़ेसाती के पहले चरण में आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है. धन हानि के भी चांसेस भी बढ़ सकते हैं. शनि की साढ़े साती के कारण नींद आने की भी समस्या हो सकती है. यह शारीरिक परेशानी भी खड़ी कर सकता है. 
  5. शनि की साढ़ेसाती के कारण हमेशा थकावट बनी रह सकती है. जिसके कारण आपका मन किसी काम में नहीं लगेगा. 

शनि की साढ़े साती के उपाय

  • हनुमान चालीसा का पाठ करना और शनिदेव का ध्यान करना इस दौरान लाभकारी हो सकता है. 
  • शनि की साढ़ेसाती होती है तो उसमें जीव-जंतुओं की सेवा और दान करना फलदायी होता है. 
  • शनि मंदिर में जाकर सरसों या तिल का तेल और काले तिल चढ़ाने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं. 
  • सूर्य देव को जल चढ़ाना और यमुना नदी में स्नान करना भी अच्छा माना जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: