Vrat & Festival in June 2021: जून के महीने की शुरुआत हो गई है. हिंदू धर्म के अनुसार, ये महीना पावन और शुभ माना जाता है. वहीं, हर महीने की तरह इस महीने में भी कई अहम व्रत- त्योहार पड़ने वाले हैं. इस माह में वट सावित्री व्रत, अपरा एकादशी जैसे कई व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. इसके अलावा इस महीने में साल का पहला सूर्य ग्रहण भी पड़ रहा है. आइए आपको बताते हैं कि जून 2021 के महीने में किस दिन मनाया जाएगा कौन सा महत्वपूर्ण त्योहार.
जून 2021: ये है व्रत एवं त्योहारों की सूची
02 जून 2021 : कालाष्टमी
06 जून 2021 : अपरा एकादशी
07 जून 2021: सोम प्रदोष व्रत
08 जून 2021 : मासिक शिवरात्रि
10 जून 2021: रोहिणी व्रत, वट सावित्री व्रत, अमावस्या, शनि जयंती, पहला सूर्य ग्रहण
13 जून 2021: महाराणा प्रताप जयंती
14 जून 2021: विनायक चतुर्थी
20 जून 2021: पितृ दिवस, गंगा दशहरा
21 जून 2021: निर्जला एकादशी , गायत्री जयंती
22 जून 2021: भौम प्रदोष व्रत
24 जून 2021: ज्येष्ठ पूर्णिमा
27 जून 2021: संकष्टी चतुर्थी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं