विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2023

Sign of auspiciousness on Holi: होली के दिन दिख जाए ये जीव तो समझ लीजिए बदलने वाला है आपका भाग्य, मिलती है गुड न्यूज

kankhajura dikhne ka fal : एक ऐसा जीव है, जिसका होली के दिन दिखना बेहद शुभ माना जाता है, लेकिन अधिकतर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती. तो चलिए आज हम बताते हैं कि जमीन पर रेंगने वाला वो कौन सा जीव जो आपके लिए गुड न्यूज (Sign of auspiciousness on Holi) लेकर आ सकता है.

Sign of auspiciousness on Holi: होली के दिन दिख जाए ये जीव तो समझ लीजिए बदलने वाला है आपका भाग्य, मिलती है गुड न्यूज
holi 2023 muhurat : ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, माना जाता है कि कनखजूरा एक तरह से राहु का प्रतीक है.

Holi 2023: रंग और उमंग का पर्व, होली (Holi 2023) आने वाली है. इस साल 7 मार्च यानी फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन (Holika dahan) होना है और उसके अगले दिन चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि को होली मनाई जाएगी. होली के दिन से जुड़ी कई मान्यताएं भी हैं. एक ऐसा जीव है, जिसका होली के दिन दिखना बेहद शुभ माना जाता है, लेकिन अधिकतर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती. तो चलिए आज हम बताते हैं कि जमीन पर रेंगने वाला वो कौन सा जीव जो आपके लिए गुड न्यूज (Sign of auspiciousness on Holi) लेकर आ सकता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, माना जाता है कि कनखजूरा एक तरह से राहु का प्रतीक है, जो छाया ग्रह में गिना जाता है. ऐसे में इस जीव को भी ज्योतिष से जोड़ कर देखा जाता है. माना जाता है कि होली के दिन अगर कनखजूरा दिख जाए तो ये बेहद शुभ होता है. ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति को होली के दिन कनखजूरा दिख जाए, समझ लीजिए कि उसका भाग्य चमकने वाला है.

centipede generic

कनखजूरा दिखने का शुभ प्रभाव (auspicious effect of seeing centipede)

घर के मेन गेट पर अगर कनखजूरा दिखता है तो इसका मतलब है कि घर से विपदा दूर होने वाली है, ऐसा माना जाता है.

होली के दिन अगर आपको अपने घर की सीढ़ियों के नीचे कनखजूरा दिख जाए तो ऐसा माना जाता है कि इससे कर्ज से मुक्ति मिलती है.

माना जाता है कि अगर घर में पूजा के मंदिर के पास कनखजूरा दिखता है, तो इससे घर में संपन्नता आती है.

ऐसा माना जाता है कि अगर आपको होली के दिन मरा हुआ कनखजूरा दिख जाए, तो मान लीजिए कि आप पर आने वाली कोई विपदा टल गई है.

होली के अगर आपको साक्षात कनखजूरा न दिखकर सपने में भी कनखजूरा दिख जाए तो माना जाता है कि आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com