Vastu Tips for Office: करियर में तरक्की पाने के लिए ऑफिस में रखें इन बातों का ध्यान

Vastu Tips for Office: करियर में तरक्की कौन नहीं पाना चाहता? हर कोई अपने करियर में सफलता पाने के लिए दिन-रात मेहनत करता है, लेकिन इतनी मेहनत के बावजूद भी कई बार हमें सफलता या तो मिलती ही नहीं है, या मेहनत के मुताबिक नहीं मिलती. ऐसे में आप कुछ वास्तु के नियमों को अपना कर अपने करियर को सही दिशा में ला सकते हैं.

Vastu Tips for Office: करियर में तरक्की पाने के लिए ऑफिस में रखें इन बातों का ध्यान

ऑफिस में रखें इन बातों का ध्यान (फोटो: Getty)

खास बातें

  • करियर में आ रही हैं अड़चनें?
  • ऑफिस में अपनाएं वास्तु शास्त्र के ये नियम
  • ऑफिस में रखें इन बातों का ध्यान

Vastu Tips for Office: करियर में तरक्की कौन नहीं पाना चाहता? हर कोई अपने करियर को रोशन करने के लिए दिन-रात मेहनत करता है, लेकिन इतनी मेहनत के बावजूद भी कई बार हमें सफलता या तो मिलती ही नहीं है, या मेहनत के मुताबिक नहीं मिलती. ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि कई बार हम वर्कप्लेस या ऑफिस में कई ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनका असर वास्तु शास्त्र के हिसाब से हमारे करियर पर पड़ता है. इसलिए वर्कप्लेस या ऑफिस में वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों का पालन करने से हमें सफलता हासिल हो सकती है. इतना ही नहीं इन नियमों को अपनी दिनचर्या में ढालने से आपका मन भी शांत रहेगा और आपके आस-पास हमेशा पॉज़िटिव एनर्जी बनी रहेगी. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं वास्तु शास्त्र के इन नियमों के बारे में जिन्हें आपको अपने ऑफिस में ज़रूर अपनाना चाहिए.

ऑफिस में दिशाओं का है महत्व

अगर आपका बिज़नेस या करियर मेहनत के हिसाब से सफलता हासिल करने में नाकाम हो रहा है तो इसका एक कारण ऑफिस का गलत दिशा में होना भी हो सकता है. इतना ही नहीं अगर आप ऑफिस के टेबल को सही दिशा में नहीं रखते हैं तो भी इसका असर आपके करियर पर पड़ सकता है. इसलिए ऑफिस का टेबल या कुर्सी ऐसी दिशा में होनी चाहिए कि आपकी पीठ के पीछे दीवार पड़े. इसके अलावा आपको इस बात का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए कि ऑफिस में आपके बैठने के स्थान के पीछे मेन गेट, खिड़की नहीं होनी चाहिए. अगर ऐसा होता है तो आपके करियर में काफी अड़चने आ सकती हैं.

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस में अपनाएं ये नियम

  • ऑफिस टेबल की उत्तर-पूर्व दिशा में क्रिस्टल का पेपर वेट रखें.  साथ ही टेबल के उत्तर में ही चाय और काफी का कप रखा करें.

  • ऑफिस टेबल पर जरूरी किताबों और फाइलों को दाहिने हाथ की तरफ रखना सही माना जाता है. 

  • ऑफिस की दीवारों पर अच्छा-सी कोई तस्वीर भी लगानी चाहिए.

  • वर्कप्लेस पर काले रंग के कपड़े पहनने से परहेज करें. ये आपको नकारात्मकता से भर सकता है. 

  • ऑफिस तथा अपने आस-पास की जगहों को हमेशा साफ-सुथरा रखें. इससे पॉज़िटिव एनर्जी बनी रहेगी.

  • टेबल पर कभी भी फालतू के पेपर न रखें, हमेशा टेबल पर ज़रूर सामान जैसे किताबें, फाइलें, पेन इत्यादि ही रखें.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

  • ऑफिस में सामने की दीवार पर एक घड़ी ज़रूर लगाएं.