विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2022

Varad Chaturthi 2022: आज वरद चतुर्थी के दिन पूजा के समय करें गणेश स्तुति का पाठ

पौष माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को वरद चतुर्थी और विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. इस बार वरद चतुर्थी (Varad Chaturthi) आज (6 जनवरी) यानि गुरुवार के दिन मनाई जा रही है.

Varad Chaturthi 2022: आज वरद चतुर्थी के दिन पूजा के समय करें गणेश स्तुति का पाठ
Varad Chaturthi 2022: आज है वरद चतुर्थी, पूजा के समय करें गणेश स्तुति का पाठ
नई दिल्ली:

पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी (Varad Chaturthi 2022) के नाम से जाना जाता है, इसे वरद चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू धर्म में चतुर्थी तिथि भगवान गौरी गणेश की तिथि होती है. इस बार आज (6 जनवरी) यानि गुरुवार के दिन विनायक चतुर्थी मनाई जा रही है. आज के दिन भगवान श्री गणेश (Lord Ganesha) का विधि-विधान से पूजन और व्रत किया जाता है. बता दें कि प्रत्येक चन्द्र मास में दो चतुर्थी होती है. अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) कहा जाता है. वहीं पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं.

i53saqe8

श्री गणेश स्तुति का करें पाठ | Recite Lord Ganesh Stuti

श्लोक

ॐ गजाननं भूंतागणाधि सेवितम्, कपित्थजम्बू फलचारु भक्षणम्.

उमासुतम् शोक विनाश कारकम्, नमामि विघ्नेश्वर पादपंकजम्॥

lord ganesha

स्तुति

गाइये गनपति जगबंदन.

संकर-सुवन भवानी नंदन ॥ 1 ॥

गाइये गनपति जगबंदन.

सिद्धि-सदन, गज बदन, बिनायक.

lrdih1go

कृपा-सिंधु, सुंदर सब-लायक ॥ 2 ॥

गाइये गनपति जगबंदन.

मोदक-प्रिय, मुद-मंगल-दाता.

dsavvvqo

बिद्या-बारिधि, बुद्धि बिधाता ॥ 3 ॥

गाइये गनपति जगबंदन.

मांगत तुलसिदास कर जोरे.

बसहिं रामसिय मानस मोरे ॥ 4 ॥

गाइये गनपति जगबंदन.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Ganesh Chaturthi 2024: ट्रेंडी तोरण से करें गणपति बप्पा का स्वागत, घर के दरवाजे पर लगाएं ये 6 लेटेस्ट डिजाइन
Varad Chaturthi 2022: आज वरद चतुर्थी के दिन पूजा के समय करें गणेश स्तुति का पाठ
रुद्राक्ष धारण करने से मन रहता है शांत और नकारात्मता हो जाती है दूर
Next Article
रुद्राक्ष धारण करने से मन रहता है शांत और नकारात्मता हो जाती है दूर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com