उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने शनिवार को रमजान के मुबारक मौके पर समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा, "रमजान का पाक महीना इंसान को ईश्वर से और करीब लाता है. रोजे के माध्यम से इंसान को दूसरों की भूख, प्यास व अन्य जरूरतों का ख्याल उत्पन्न होता है और आपस में मिल बांटकर जीवन-यापन का संदेश देता है." उन्होंने कहा, "रमजान का यह पैगाम पूरी मानवता के लिए एक सीख है कि कैसे अपनी जरूरतों को त्यागकर दूसरों की मदद की जाए. दूसरों के भावों को समझना ही 'वसुधैव कुटुंबकम' (पूरा विश्व एक परिवार है) को परिभाषित करना है."
उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, "हमारी गंगा-जमुनी तहजीब के माध्यम से रमजान का पाक और पवित्र महीना सबके जीवन में खुशियों के साथ-साथ आपसी भाईचारे को बढ़ाने की भावना का संचार करेगा."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, "हमारी गंगा-जमुनी तहजीब के माध्यम से रमजान का पाक और पवित्र महीना सबके जीवन में खुशियों के साथ-साथ आपसी भाईचारे को बढ़ाने की भावना का संचार करेगा."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं