विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2022

Utpanna Ekadashi 2022: उत्पन्ना एकादशी कब है, जानिए सही डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Utpanna Ekadashi 2022: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहते हैं. इस साल 20 नवंबर को उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखा जाएगा. जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत के नियम.

Utpanna Ekadashi 2022: उत्पन्ना एकादशी कब है, जानिए सही डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Utpanna Ekadashi 2022: उत्पन्ना एकादशी भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए खास होती है.

Utpanna Ekadashi 2022 Date: हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोग एकादशी व्रत को खास महत्व देते हैं. एकादशी व्रत का संबंध भगवान विष्णु से माना जाता है. मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहा जाता है. इस दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इस साल उत्पन्ना एकादशी 20 नवंबर, रविवार को पड़ रही है. एकादशी का व्रत बेहद पवित्र और खास होता है, इसलिए इस व्रत के नियम का विशेष ध्यान रखा जाता है. आइए जानते हैं कि उत्पन्ना एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा और इसके लिए शुभ मुहूर्त-पूजा विधि क्या है.

उत्पन्ना एकादशी 2022 तिथि और शुभ मुहूर्त | Utpanna Ekadashi 2022 Date, Shubh Muhurat

उत्पन्ना एकादशी -  20 नवंबर 2022 रविवार
एकादशी तिथि आरंभ- नवम्बर 19, 2022 को 10:29 ए एम बजे
एकादशी तिथि समाप्त - नवम्बर 20, 2022 को 10:41 ए एम बजे
21 नवंबर को पारण (व्रत तोड़ने का) का समय - 06:48 ए एम से 08:56 ए एम

उत्पन्ना एकादशी 2022 पारण | Utpanna Ekadashi 2022 Parana 

उत्पन्ना एकादशी व्रत का पारण 21 नवंबर, 2022 को किया जाएगा. एकादशी के व्रत को समाप्त करने की विधि पारण कहलाता है. एकादशी व्रत के अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण किया जाता है. एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले करना जरूरी होता है. यदि द्वादशी तिथि सूर्योदय से पहले समाप्त हो गयी हो तो एकादशी व्रत का पारण सूर्योदय के बाद ही होता है. 

उत्पन्ना एकादशी व्रत नियम | Utapnna Ekadashi Vrat Niyam

एकादशी का व्रत कठिन व्रतों में से एक है. मान्यता है कि एकादशी का व्रत दशमी तिथि की शाम सूर्यास्त के बाद से ही शुरु हो जाता है. वहीं एकादशी व्रत का समापन द्वादशी तिथि पर किया जाता है. इसलिए उत्पन्ना एकादशी के व्रत के दौरान व्रत नियम का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. ऐसे में व्रती दशमी तिथि पर सूर्यास्त से पहले भोजन कर लें. इस दिन तामसिक भोजन से परहेज करें और सात्विक और हल्का आहार लें.

उत्पन्ना एकादशी व्रत विधि | Utpanna Ekadashi Vrat Vidhi


उत्पन्ना एकादशी व्रत के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि करके व्रत का संकल्प लें.  

इसके बाद मंदिर में भगवान विष्णु जी के सामने घी का दीपक जलाएं. फल-फूल आदि से पूजन करें. 

उत्पन्ना एकादशी पर पूरे दिन उपवास रखकर श्रीहरि का ध्यान करें. एकादशी व्रत के दौरान दिन में सोना नहीं चाहिए. 

द्वादशी तिथि को सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद फिर से पूजन करें.   

गरीबों को भोजन कराएं और दान-दक्षिणा देकर विदा करें. इसके बाद ही एकादशी व्रत का पारण करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com